सेंसेक्स में कुछ समय के लिए आई तेजी बहरहाल थम गई है और सूचकांक 9035 के स्तर पर फ्लैट कारोबार कर रहा है। आज सुबह सेंसेक्स 96 अंकों की तेजी लेकर 8939 के स्तर पर खुला और 8922 अंकों के निचले स्तर पर आ गया। हालांकि, इसके बाद सेंसेक्स में सुधार आया और सूचकांक 9100 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ। सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान डीएलएफ 6 फीसदी की तेजी लेकर 157 रुपये पर कारोबार कर रहा है। मारुति 3 फीसदी से अधिक की तेजी लेकर 617 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एचडीएफसी 4 फीसदी से अधिक की कमजोरी लेकर 1373 रुपये पर कारोबार कर रहा है, और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा करीब 4 फीसदी की कमजोरी लेकर 287 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक 3 फीसदी लुढ़क कर 375 रुपये पर कारोबार कर रहा है। बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों में गिरावट का रुख बना हुआ है। अब तक कुल 2432 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1303 लुढ़के, 1026 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
