आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज की शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने पर आज शुरुआत फीकी रही। बंबई शेयर बाजार में शेयर सूचीबद्ध होने पर 431 रुपये पर खुला। यह इसके इश्यू मूल्य से 17.09 प्रतिशत नीचे रहा। बाजार में सूचीबद्ध होने के कुछ ही मिनट में शेयर ऊंचे में 461.95 रुपये और नीचे में 431.10 रुपये तक गिर गया। एनएसई में यह 435 रुपये पर खुलकर ऊंचे में 459 रुपये तक पहुंच गया और फिर नीचे में 435 रुपये तक गिर गया।
आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज ने आईपीओ के जरिये मूल्य दायरे के उच्चस्तर 520 रुपये में जारी किए थे और 3,515 रुपये जुटाए हैं। कंपनी के शेयरों में प्राथमिक पूंजी बाजार निर्गम के समय धनी निवेशकों के वर्ग से बेहतर प्रतिक्रिया नहीं मिलने के कारण इश्यू आकार को ही कम करना पड़ा। कंपनी का इश्यू आकार 3,500 करोड़ रुपये से कुछ ऊपर तय कर दिया गया। मूल रूप से ब्रोकरेज कंपनी को 4,016 करोड़ रुपये बाजार से जुटाने थे लेकिन वह अंतिम दिन तक 88 प्रतिशत राशि ही जुटा पाई थी।