देश की दूसरी सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनैंस कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस (एलआईसीएचएफएल) जल्द ही अपनी वित्तीय सेवा प्रदान करनेवाली सहायक कंपनी की शुरुआत करना चाह रही है। हालांकि कंपनी ने अपने वेंचर कैपिटल फंड को बाजार की खराब हालत के मद्देनजर टाल दिया है। इस बाबत एलआईसी हाउसिंग के निदेशक और मुख्य कार्यकारी आर आर नायर ने कहा कि इस नई कंपनी की शुरुआत को लेकर हमारे पास अधिकारियों से लेकर प्रबंधन कर्मचारी हैं और कंपनी ने छोटे स्तर पर कार्य भी करना शुरू कर दिया है। लेकिन नायर ने कहा कि आधिकारिक तौर पर हम दूसरे महीने में इसकी शुरुआत की घोषणा करेंगे। शुरुआत में कंपनी के उत्पादों की सूची में आवासीय ऋण, बीमा उत्पाद और म्युचुअल फंड शामिल होंगे जबकि आगे चलकर क्रेडिट कार्ड और थर्ड पार्टी कारोबार की भी शुरुआत की जाएगी। नायर ने कहा कि आवासीय ऋण और बीमा के लिए हम अपने ही उत्पादों (एलआईसी) का वितरण करेंगे। हालांकि म्युचुअल फंड के बारे में नायर ने कहा कि हमारे पास सभी कंपनियों के म्युचुअल फंड उत्पाद उपलब्ध होंगे इसके लिए हमने बाजार की बड़ी कंपनियों से समझौता भी कर लिया है। शुरुआती चरण में कंपनी देश के बड़े शहरों में छह कार्यालय खोलेगी और अगले वित्त वर्ष में इसका विस्तार किया जाएगा। कंपनी अपने प्रस्तावित वेंचर कैपिटल फंड, , की शुरुआत अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में की जाएगी।
