भारतीय जीवन बीमा निगम ने "जीवन वर्षा" नामक क्लोज-एंडेड मनी बैंक पॉलिसी को निवेशकों के लिए बाजार में उतारा है। यह पॉलिसी 16 फरवरी से बाजार में उपलब्ध होगी और 31 मार्च 2009 को यह बंद कर दी जाएगी। भारतीय जीवन बीमा निगम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया, " इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी के परिपक्व होने के साथ-साथ मृत्यु होने की स्थिति में सशर्त सुविधाओं का लाभ उठाने की योजना का समावेश है। साथ ही कई आकर्षक विशेषताओं का इसमें समावेश है।" जीवन वर्षा में मनी बैक के साथ दो पॉलिसी अहर्ताओं का समावेश है, जिसमें 9 वर्षों और 12 वर्षों की परिपक्वता मियादी का समावेश किया गया है। हालांकि दोनों परिपक्वता मियादी योजनाओं में प्रीमियम 9 वर्षों तक ही भरा जा सकेगा। एलआईसी की विज्ञप्ति में बताया गया कि लोगों की अल्पावधि योजनाओं में निवेश करने की रुचि बढ़ी है और इसे ही ध्यान में रखते हुए यह योजना बाजार में उतारी जा रही है। जिस भी व्यक्ति द्वारा 15 वर्ष की आयु पुर्ण की गयी है, वह लोग इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं, जबकि परिपक्वता के लिए अधिकतम आयु 75 वर्ष निर्धारित की गई है।
