बीएचईएल का लाभ बढ़ा | बीएस संवाददाता/एजेंसियां / नई दिल्ली/मुंबई February 08, 2018 | | | | |
बिजली उपकरण बनाने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएचईएल का शुद्ध लाभ 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में 64 फीसदी उछलकर 153.19 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले वित्त वर्ष 2016-17 की इसी तिमाही में कंपनी का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 93.54 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का कारोबार 2017-18 की तीसरी तिमाही में 6,494.44 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 6,187.48 करोड़ ररुपये था। इसके साथ कंपनी के निदेशक मंडल ने 2017-18 के लिए 40 प्रतिशत (0.80 रुपये प्रति शेयर) अंतरिम लाभांश देने की सिफारिश की है।
भारत फोर्ज का मुनाफा 77 फीसदी बढ़ा
वाहनों के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी भारत फॉर्ज को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 228.17 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 128.62 करोड़ रुपये से 77.39 फीसदी अधिक है। कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान परिचालन से प्राप्त राजस्व पिछले वित्त वर्ष के 990.01 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,390.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने कहा कि परिचालन से प्राप्त राजस्व तुलना योग्य नहीं हैं क्योंकि एक जुलाई से माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू हो गया है जबकि पहले सीमा शुल्क व अन्य कर लगते थे।
कैडिला हेल्थकेयर का मुनाफा 68 फीसदी बढ़ा
कैडिला हेल्थकेयर का दिसंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ साल दर साल के हिसाब से 68 फीसदी की बढ़ा, जिसमें अमेरिकी कारोबार में 78 फीसदी की बढ़त का अहम योगदान रहा। कंपनी की कुल परिचालन आय 38 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 32.6 अरब ररुपये पर पहुंच गया जबकि शुद्ध लाभ 68 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 5.43 अरब रुपये रहा। इसका एबिटा 8.41 अरब रुपये रहा और एबिटा मार्जिन तिमाही के दौरान 25.8 फीसदी रहा। कर पूर्व लाभ 120 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 7.2 अरब रुपये रहा। कंपनी का शेयर बीएसई पर आज 2.1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 404.75 रुपये पर बंद हुआ।
एसीसी का शुद्ध लाभ दोगुना से ज्यादा बढ़ा
सीमेंट बनाने वाली एसीसी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर 2017 को समाप्त चौथी तिमाही में दोगुना बढ़कर 205.69 करोड़ रुपये रहा। एसीसी लि. ने कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 90.92 करोड़ रुपये था। कंपनी की एकीकृत कुल आय अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बढ़कर 3,540.24 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,102.42 करोड़ रुपये थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 ररुपये के शेयर पर 15 रुपये के लाभांश देने की सिफारिश की है।
|