क्विड से टक्कर लेगी मारुति की फ्यूचर एस कार | अजय मोदी / ग्रेटर नोएडा February 07, 2018 | | | | |
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजूकी ने आज शुरू हुए ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट फ्यूचर एस कार का अनावरण किया। यह कॉम्पैक्ट वाहन रेनो की सबसे कामयाब कार क्विड और महिंद्रा की केयूवी 100 से मुकाबला करेगा। साल 2015 में पेश रेनो की क्विड की बिक्री 2 लाख से ज्यादा रही है, जो हाल के वर्षों में सबसे कामयाब छोटी कार में से एक रही है। एक समय क्विड को मारुति की ऑल्टो की सबसे मजबूत प्रतिस्पर्धी मानी जाती थी, लेकिन बाद में क्विड की बिक्री दबाव में आ गई। माना जाता है कि मारुति सुजूकी ने इस कॉन्सेप्ट फ्यूचर एस पर क्विड की कामयाबी के बाद काम शुरू किया।
मारुति सुजूकी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी केनिची आयुकावा ने यहां कॉन्सेप्ट कार का अनावरण करते हुए कहा, भारतीय कार ग्राहकों की स्वाभाविक पसंद कॉम्पैक्ट है। ग्राहक ऐसी कॉम्पैक्ट कार चाहते हैं जिसका डिजाइन पारंपरिक वाहन से अलग हो। यह भीड़भाड़ और उत्सर्जन की चिंता का जवाब है। भारत में खरीदे जाने वाले करीब 75 फीसदी यात्री वाहन छोटे व कॉम्पैक्ट होते हैं। ऐसे वाहन हमारी कंपनी वाहन सिद्धांत के शीर्ष पर भी है। उन्होंने कहा, कॉम्पैक्ट कार के लिए नई डिजाइन की दरकार होती है, जो स्टाइलिश व सुविधाजनक हो। हमारे डिजाइनरों ने नए डिजाइन वाले इस कार को तैयार किया है। आयुकावा का दावा है कि इस आकार के कार में इससे पहले इस तरह की कोशिश नहीं हुई है। कंपनी का मानना है कि इस वाहन में अगली पीढ़ी के कॉम्पैक्ट वाहन के डिजाइन को फिर से पारिभाषित करने की क्षमता है।
मारुति सुजूकी में कॉन्सेप्ट फ्यूचर एस का डिजाइन तैयार किया गया है। इसमें एसयूवी की विशेषताओं को समाहित किया गया है। आयुकावा ने कहा कि कॉम्पैक्ट कार में एसयूवी की विशेषताओं को समाहित करना डिजाइनरों के लिए बड़ा काम था, जिसे उन्होंने सफलतापूर्वक अंजाम दिया। आयुकावा ने कहा कि नई तकनीक लाने के लिए कंपनी रोहतक के आरऐंडडी केंद्र में निवेश कर रही है। अपने वाहनों के बड़े हिस्से को बीएस-4 उत्सर्जन मानक के हिसाब से तैयार करने में हम जुटे हुए हैं, जो 2020 से लागू होना है।
|