चमड़ा उद्योग को मिल सकता है 26 अरब रुपये का पैकेज | टीई नरसिम्हन / चेन्नई January 30, 2018 | | | | |
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु चेन्नई में चमड़ा एवं फुटवीयर उद्योग के लिए 26 अरब रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा कर सकते हैं। इंडिया इंटरनैशनल लेदर के 33वां सम्मेलन मंगलवार से शुरू हो रहा है। मेले के चेयरमैन मुख्तारुल अमीन ने कहा कि वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु कल शाम मेले के उद्घाटन में 26 अरब रुपये के पैकेज की घोषणा करेंगे। उन्होंने दावा किया कि इस पैकेज से 1 लाख नौकरियों का सृजन होगा। विशेष प्रोत्साहन पैकेज इस क्षेत्र में मानव संसाधन विकास, मेगा लेदर, फुटवियर और सहायक सामग्री के क्लस्टर के विकास, चमड़ा तकनीक, नवोन्मेष और पर्यावरण संरक्षण, विदेश में भारतीय ब्रांडों के प्रमोशन सहित अन्य प्रयोजनों के लिए होगा।
अमीन ने कहा कि उद्योग अब बाजार के विविधीकरण के साथ अमेरिका और रूस के बड़े बाजारों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। काउंसिल अमेरिकी सलाहकारों के संपर्क में है, जिससे भारत के चमड़ा उत्पादों का प्रचार प्रसार किया जा सकते और क्षमतावान खरीदारों के साथ बातचीत हो सके।
|