मैकडॉनल्ड के पार्टनर विक्रम बक्शी ने आज कहा कि उत्तर और पूर्वी भारत में बंद 84 आउटलेटों में से 16 को नई लॉजिस्टिक फर्म के साथ समझौते के बाद पुन: चालू कर दिया गया है। बक्शी के नेतृत्व वाली सीपीआरएल की लॉजिस्टिक्स भागीदार राधाकृष्ण फूडलैंड द्वारा बिक्री में कमी और कुछ खास बकाया का भुगतान नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए अपनी आपूर्ति सेवाएं बंद किए जाने के बाद पूर्वी और उत्तर भारत में लगभग 84 आउटलेटों को सोमवार को बंद कर दिया गया था।
प्रभावित आउटलेटों के लिए आपूर्ति बहाल करने के लिए नई लॉजिस्टिक कंपनी के साथ समझौता करने वाले बक्शी ने राधाकृष्ण फूडलैंड के आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि यह कंपनी व्यवसाय को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है और नियमित तौर पर भुगतान चुकाने में कोई समस्या नहीं आई है।
बक्शी के नेतृत्व वाली सीपीआरएल, मैकडॉनल्ड्ïस के साथ 50:50 की भागीदारी वाला संयुक्त उपक्रम फ्रेंचाइजी है और यह प्रबंधन से जुड़ी समस्याओं की वजह से अगस्त में समझौता रद्द होने के बाद भी उत्तर और पूर्वी भारत में 179 आउटलेट चला रही थी क्योंकि उसका कहना है कि समझौते को रद्द करना अमान्य है आउटलेट अदालती निर्णय या मैकडॉनल्डस के साथ उपयुक्त समाधान निकाले जाने तक चलते रहेंगे।