अदाणी समूह पकड़ेगा राजमार्र्ग की नई राह | मेघा मनचंदा / नई दिल्ली December 15, 2017 | | | | |
बिजली, खान, कोयला आदि क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के बाद अदाणी समूह जल्द ही राजमार्ग निर्माण के क्षेत्र में उतरने की तैयारी कर रहा है। मामले के जानकार सूत्रों के अनुसार अदाणी समूह एक सहायक इकाई का गठन कर सकता है, जो ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) मॉडल के आधार पर राजमार्ग निर्माण का काम देखेगी। कंपनी आगामी राष्टï्रीय राजमार्गों के साथ ही साथ राज्य के राजमार्गों के लिए भी बोली लगा सकती है। इस बारे में पुष्टि के लिए कंपनी के प्रवक्ता को ईमेल भेजा गया लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया।
अदाणी समूह की एक अन्य कंपनी अदाणी कैपिटल प्राइवेट ने गुरुवार को हैदराबाद की ईपीसी एवं बुनियादी ढांचा विकास कंपनी बीएससीपीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर में 100 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। यह कंपनी मुख्य रूप से सड़क निर्माण के क्षेत्र पर ध्यान देती है। विशेषज्ञ इसे सड़क निर्माण क्षेत्र में कंपनी के उतरने के कदम के तौर पर देख रहे हैं क्योंकि बुनियादी ढांचा क्षेत्र में वृद्घि जोर पकड़ रही है। उद्योग के एक विशेषज्ञ ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा, 'अगर वे सड़क निर्माण क्षेत्र में उतरना चाहते हैं तो हाइब्रिड-एन्युटी और ईपीसी के लिए बोली लगाने का उनके पास अच्छा मौका होगा और वे कुछ राजमार्ग परियोजनाओं में इक्विटी भी ले सकते हैं' आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने 3 अगस्त, 2016 को 111 सार्वजनिक वित्त पोषित परियोजनाओं के मुद्रीकरण के लिए एनएचएआई को अधिकृत किया है और 75 परिचालित परियोजनाओं की सूची संभावित मुद्रीकरण के लिए तैयार की गई है। इन परियोजनाओं के मुद्रीकरण से मिलने वाली रकम का उपयोग राजमार्गों के विकास, परिचालन एवं रखरखाव में किया जाएगा।
अदाणी समूह अभी बिजली क्षेत्र में मौजूद है और इसकी कुल उत्पादन क्षमता 10,440 मेगावॉट है। कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक अदाणी पावर द्वारा पैदा की जाने वाली 75 फीसदी से अधिक बिजली दीर्घावधि करार के तहत पहले से ही बिक्री हुई है। कंपनी भारत, इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया में खदानों का विकास और संचालन करती है और दुनिया भर से कोयले का आयात करती है। इसके तापीय कोयले का उत्पादन 2016 में 1.17 करोड़ टन रहा। समूह की अपनी कंपनी अदाणी पोटï्र्स ऐंड स्पेशल इकनॉमिक जोन की मुंद्रा के अलावा सात बंदरगाहों पर मौजूदगी है।
|