संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा में कोई कामकाज नहीं हो सका लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के रिटायर होने की घोषणा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह की राज्य सभा सदस्य के तौर पर शुरुआत सुर्खियों में रही। कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को आधिकारिक रूप से पार्टी की कमान संभालेंगे ऐसे में संसद भवन में संवाददाताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनकी भविष्य की भूमिका के बारे में सवाल पूछा। इस पर सोनिया ने जवाब दिया, 'मेरी भूमिका रिटायर होने की है।' उनकी इस टिप्पणी को सोनिया गांधी के सार्वजनिक जीवन से रिटायर होने की योजना के तौर पर समझा गया। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से निवेदन किया कि वे अटकलों पर भरोसा न करें। सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'सोनिया गांधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष के रूप में सेवानिवृत्त हुई हैं राजनीति से नहीं। उनका आशीर्वाद, विवेक और कांग्रेस की विचारधारा के प्रति उनकी दृढ़ प्रतिबद्धता हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती रहेगी।' शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन गुजरात चुनाव के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ की गई टिप्पणी सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्रवाई बार-बार स्थगित करनी पड़ी। कांग्रेस सदस्यों के नेतृत्व में दूसरे विपक्षी दलों ने भी यह मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लगाए गए अपने आरोपों के लिए माफी मांगें।गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने यह आरोप लगाया था कि सिंह उस रात्रिभोज की बैठक में शामिल थे जहां पाकिस्तानी अधिकारी मौजूद थे और पाकिस्तान गुजरात के चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा था। सदन में हंगामे के दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप न केवल सरकार बल्कि विपक्ष के लिए भी बहुत गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने नियम 267 के तहत कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया है ताकि इस 'गंभीर मुद्दे' पर चर्चा कराई जा सके। इस मुद्दे पर हंगामा जारी रहने की वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। शाम में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने सदन के नेताओं की एक बैठक बुलाई। बैठक के बाद संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ अपने नेताओं की बैठक को लेकर कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए। शीतकालीन सत्र के पहले दिन भाजपा के अध्यक्ष राज्यसभा में पहली बार शुरुआत की सदन की पहली पंक्ति में उस सीट पर बैठे जिसे वेंकैया नायडू ने खाली किया था। राजग के सदस्यों ने मेज थपथपाकर उनका स्वागत किया। हालांकि राज्यसभा में कोई कामकाज नहीं हो पाया। अपने चुटीले वाक्य के लिए मशहूर उपराष्ट्रपति और सदन के अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने सदस्यों से कहा कि वे सदन में 'आई बेग टू' जैसी शब्दावली का इस्तेमाल न करें क्योंकि यह स्वतंत्र भारत है।प्रधानमंत्री ने सभी राजनीतिक दलों से यह गुजारिश की कि वे एक साथ मिलकर यह सुनिश्चित करें कि शीतकालीन सत्र में सभी महत्त्वपूर्ण कामकाज हों। सत्र के दौरान 25 लंबित विधेयक और 14 नए विधेयक पेश किए जाने की उम्मीद है जिसमें तीन तलाक से संबंधित एक विधेयक भी शामिल हैं। इस विधेयक को मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को मंजूरी दे दी।संसद की संयुक्त समिति को शुक्रवार को विवादास्पद वित्तीय समाधान एवं जमा बीमा विधेयक (एफआरडीआई) पर अपनी रिपोर्ट देनी थी। लेकिन अब समिति को ज्यादा समय देते हुए बजट सत्र में अपनी रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है। दिवंगत वर्तमान सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद लोकसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। सदन के सदस्यों के बीच चर्चा का विषय गुजरात और हिमाचल प्रदेश के एग्जिट पोल पर ही केंद्रित था।
