सत्यम कंप्यूटर्स में बतौर मुख्य कार्याधिकारी ए. एस. मूर्ति का पहला दिन था और बेचैन कर्मचारियों से बातचीत करते हुए उनके मुंह से विश्वास, सकारात्मक, नामुमकिन, स्थिरता, चुनौतियां, गंभीर और एक नई शुरुआत जैसे शब्द बार-बार सुनाई दे रहे थे। पिछले 15 वर्षों से सत्यम से जुड़े हुए मूर्ति ने कहा कि वे निदेशक मंडल और विशेष सलाहकारों के साथ बैठकर एक योजना तैयार करेंगे, जिसमें शेयरधारकों के हितों पर 30, 60 या 90 दिनों में ठोस कार्रवाई की जा सके। पिछले महीने खातों में हुई बड़ी हेरा-फेरी से अपनी साख खो चुकी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी के कर्मचारियों को वेबकास्ट के जरिये उन्होंने बताया, 'हमारे सामने जो काम है, उसकी कठिनाई को लेकर मुझे कोई शक या शुबहा नहीं है, लेकिन अपने सहकर्मियों के साथ मैं विश्वास से कह सकता हूं कि हम नामुमकिन को मुमकिन कर सकते हैं।' मूर्ति ने यह भी कहा कि कर्मचारियों का वेतन उनकी प्राथमिकता की सूची में सबसे ऊपर है।
