एचडीएफसी के शुद्ध लाभ में 20 फीसदी की उछाल | बीएस संवाददाता और एजेंसियां / मुंबई/नई दिल्ली October 24, 2017 | | | | |
निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 20.1 फीसदी बढ़कर 4,151 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 3,455.3 करोड़ रुपये रहा था। समीक्षावधि में बैंक की कुल आय 23,276 करोड़ रुपये रही है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 19,970.9 करोड़ रुपये रही थी। बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) उसके सकल ऋण का 1.26 फीसदी रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1.02 फीसदी थीं। बैंक का शुद्ध एनपीए उसके शुद्ध ऋण का 0.4 फीसदी रहा है, जो पिछले साल इस दौरान 0.3 फीसदी था। बेसल-3 के दिशानिर्देशों के अनुसार बैंक का कुल पूंजी पर्याप्तता अनुपात दूसरी तिमाही में 15.1 फीसदी रहा है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 15.4 फीसदी था। सितंबर में समाप्त छमाही के आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 22.2 फीसदी बढ़कर 8,045 करोड़ रुपये रहा है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही में 6,694 करोड़ रुपये था। इस दौरान उसकी कुल आय 45,461.5 करोड़ रुपये रही है।
एशियन पेंट्स का शुद्ध लाभ 7.5 फीसदी बढ़ा
एशियन पेंट्स का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 7.54 फीसदी बढ़कर 526.19 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में यह आंकड़ा 489.26 करोड़ रुपये रहा था। कुल परिचालन आय 4274.18 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 4178.61 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा कि जीएसटी के लागू होने के बाद उत्पाद शुल्क, वैट इत्यादि को उसी में शामिल कर लिया गया है और भारतीय लेखा मानक के अनुसार इनका संग्रहण उसकी आय का हिस्सा नहीं है। पिछले साल की समान तिमाही में बिक्री पर कंपनी ने 420.95 करोड़ रुपये का उत्पाद शुल्क एकत्रित किया था।
टीटीके प्रेस्टिज के शुद्ध लाभ में इजाफा
रसोई घरों में उपयोग होने वाले सामान बनाने वाली टीटीके प्रेस्टिज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 11.23 फीसदी बढ़कर 43.28 करोड़ रुपये रहा। टीटीके प्रेस्टिज के अनुसार इससे पूर्व वित्त वर्ष 2016-17 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 38.91 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय आलोच्य तिमाही में 8.87 फीसदी बढ़कर 547.37 करोड़ रुपये रही, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2016-17 की इसी तिमाही में 502.73 करोड़ रुपये रही थी।
जी एंटरटेनमेंट का शुद्ध लाभ दोगुना बढ़ा
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिडेट का समेकित शुद्ध लाभ दोगुने से अधिक बढ़कर 590.80 करोड़ रुपये हो गया है। जी एंटरटेनमेंट ने कहा, कंपनी ने पिछले वर्ष जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 238.40 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया था। समीक्षाधीन तिमाही में समेकित आधार पर जी एंटरटेनमेंट की कुल आय 2.67 फीसदी बढ़कर 1,785.18 करोड़ रुपये हो गई, जिसके मुकाबले पिछले वर्ष की तिमाही में कुल आय 1,738.67 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी ने दूसरी तिमाही के दौरान 203.13 करोड़ रुपये की अन्य आय की सूचना दी है, जो कि पिछले वर्ष 43.23 करोड़ रुपये थी।
कैनफिन होम्स का मुनाफा 36 फीसदी बढ़ा
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में आवास ऋण देने वाली कंपनी कैनफिन होम्स का कुल मुनाफा 36.3 फीसदी बढ़कर 75 करोड़ रुपये हो गया है। कैनफिन होम्स, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कैनरा बैंक की आवासीय वित्त शाखा है। वित्त वर्ष 2016-17 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 55 करोड़ रुपये रहा था। कैनफिन होम्स ने कहा, कंपनी की परिचालन से प्राप्त कुल आय पिछले वर्ष के 332.31 करोड़ रुपये से बढ़कर चालू वित्त वर्ष में 383.85 करोड़ रुपये हो गई है। कैनफिन होम मुख्य रूप से आवासीय घरों की खरीद और निर्माण के लिए ऋण प्रदान करती है।
रैडिको खेतान का मुनाफा 27 फीसदी बढ़ा
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शराब बनाने वाली कंपनी रैडिको खेतान का एकल शुद्ध लाभ 27.11 फीसदी बढ़कर 28.6 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष समान अवधि में 22.5 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया था। कंपनी ने कहा, दूसरी तिमाही में कुल आय 23.23 फीसदी बढ़कर 1,496 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में आय 1,213.93 करोड़ रही थी। बीएसई में रेडिको खेतान के शेयर 2 फीसदी गिरकर 220.30 रुपये पर बंद हुआ।
चंबल फर्टिलाइजर्स के शुद्ध लाभ में इजाफा
चंबल फर्टिलाइजर्स ऐंड केमिकल्स का एकल शुद्ध लाभ सितंबर को समाप्त तिमाही में 11 फीसदी बढ़कर 141.24 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि गत वर्ष समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 127.11 करोड़ रुपये रहा था। आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय हालांकि घटकर 2,148.84 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल समान तिमाही में 2,194.08 करोड़ रुपये रही थी।
अंबुजा का एकीकृत लाभ बढ़ा
लाफार्जहोल्सिम की इकाई अंबुजा सीमेंट्स का एकीकृत शुद्ध लाभ (कर पश्चात) सितंबर तिमाही में 50 फीसदी की उछाल के साथ 351 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 234 करोड़ रुपये रहा था। इसकी एकीकृत शुद्ध बिक्री 5,318 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 4,417 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी के पास एसीसी का मालिकाना हक है और इसने तिमाही के दौरान 1.09 करोड़ टन सीमेंट बेची, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 14.9 फीसदी ज्यादा है। अंबुजा व एसीसी की संयुक्त उत्पादन क्षमता 6.3 करोड़ टन सालाना है। कंपनी के प्रबंध निदेशक अजय कपूर ने कहा, हमने ब्रांड इक्विटी बनाने और अपने ग्राहकों को विभिन्न तरह की पेशकश पर ध्यान केंद्रित किया है। प्रमुख बाजारों, प्रीमियम उत्पादों और वैल्यू आधारित कीमतों पर ध्यान देने की हमारी रणनीति का फायदा मिला है, जिससे शुद्ध बिक्री मजबूत रही और एबिटा में भी इजाफा हुआ। अंबुजा का शेयर बीएसई पर मंगलवार को मजबूत रहा और 282.25 रुपये पर बंद हुआ।
|