सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज धीरे-धीरे त्रासदी से उबर रहा है। दरअसल सत्यम को एक नामी गिरामी हेल्थकेयर सॉल्यूशन प्रदान करने वाली कंपनी से डाटा मॉडलिंग करने के लिए एक निश्चित बोली परियोजना हासिल हुई है। इसके अलावा कंपनी को एक अमेरिकी परिवहन और लॉजिस्टिक कंपनी से भी कॉन्ट्रैक्ट मिला है। सत्यम ने अपने एक वक्तव्य में कहा है, 'पिछले तीन सप्ताह में हमें बिजनेस इंटेलीजेंस (बीआई) सेवा प्रदान करने के लिए कई ऑफर मिले हैं। इसके अलावा हमें अपने मौजूदा ग्राहकों से कॉन्ट्रैक्ट भी मिल रहा है। इससे यह स्पष्ट होता है कि कंपनी के प्रति ग्राहकों का भरोसा बना हुआ है।'
