एफएमसीजी कंपनी कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) का मुनाफा 30 सितंबर को समाप्त हुई दूसरी तिमाही में 2.06 फीसदी गिरकर 177.57 करोड़ रुपये रह गया है। कोलगेट-पामोलिव ने कहा, कंपनी को पिछले वर्ष समान अवधि में 181.31 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही में कुल बिक्री 9.78 फीसदी घटकर 1,077.98 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2016-17 की जुलाई-सितंबर के दौरान 1,194.92 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद अप्रत्यक्ष करों के कारण बिक्री में 10 फीसदी की गिरावट आई है। कोलगेट-पामोलिव के प्रबंध निदेशक इसाम बचलानी ने कहा, तिमाही की शुरुआत में थोक मांग में नरमी थी, बाद में इसमें सुधार देखा गया और उम्मीद कर रहे हैं आमागी तिमाहियों में भी यह सुधार जारी रहेगा। फेडरल बैंक का शुद्ध लाभ 31 फीसदी बढ़ा निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 31 फीसदी बढ़कर 263.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 201.24 करोड़ रुपये रहा था। बैंक ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी कुल आय 14.1 फीसदी बढ़कर 2,666.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 2,338.32 करोड़ रुपये रही थी। बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) उसके सकल ऋण का 2.39 फीसदी रही है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 2.78 फीसदी थी। इस अवधि में उसका शुद्ध एनपीए उसके शुद्ध ऋण का 1.32 फीसदी रहा है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1.61 फीसदी था। नेरोलैक पेंट्स का मुनाफा मामूली बढ़ा कंसाई नेरोलैक पेंट्स का 30 सितंबर को समाप्त हुई दूसरी तिमाही में कुल मुनाफा 3.82 फीसदी बढ़कर 144.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल समान अवधि में कंपनी का कुल लाभ 139.31 करोड़ रुपये रहा था। समीक्षाधीन अवधि में कुल आय 1178.54 करोड़ रुपये रही, इसके मुकाबले पिछले साल इसी अवधि के दौरान यह आंकड़ा 1163.14 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के प्रबंध निदेशक एच एम भरूका ने कहा, कंपनी ने डेकोरेटिव खंड में दोहरे अंक में वृद्धि को बनाए रखा है। सभी खंडों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस तिमाही जीएसटी के कारण माल निकासी पर प्रभाव पड़ा है और दीवाली जल्दी पडऩे के कारण पहले खरीदारी का भी असर देखने को मिला। जेएम फाइनैंशियल का मुनाफा 27 फीसदी बढ़ा फंड आधारित कारोबार में स्थिर प्रदर्शन के कारण जेएम फाइनैंशियल का 30 सितंबर को समाप्त हुई दूसरी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 27 फीसदी बढ़कर 145.84 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्तीय वर्ष की जुलाई-सितंबर की तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 114.65 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने कहा, सितंबर तिमाही में कुल आय करीब 34 फीसदी बढ़कर 755.44 करोड़ रुपये हो गई है। जेएम फाइनैंशियल समूह के प्रबंध निदेशक विशाल कंपानी ने कहा, तिमाही के दौरान हमारा फंड आधारित कारोबार मजबूत रहा जेएम फाइनैंशियल प्रॉडक्ट्स ने सितंबर के अंत तक 6,102 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था।
