दिनभर हुए भारी उतार चढ़ाव के बाद मंगलवार को शेयर बाजार आखिर में फ्लैट बंद हुआ। एशियाई बाजारों में भी कारोबार मिलाजुला ही था।
मंगलवार के कारोबार में तेल और एफएमसीजी के शेयरों में खरीदारी देखी गई जबकि बैंक, कैपिटल गुड्स, मेटल और पावर स्टॉक्स में दबाव बना हुआ था। सुबह सेंसेक्स 128 अंकों की तेजी लेकर 15,772 अंकों पर खुलने के बाद 15,834 की ऊंचाई तक गया लेकिन मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स गिरकर 15,298 तक गिर गया लेकिन बाद में सुधर कर कुल 18 अंकों की कमजोरी लेकर बंद हुआ जबकि निफ्टी पांच अंकों की मामूली बढ़त लेकर 4739.55 अंकों पर बंद हुआ।
इंडेक्स के जिन शेयरों में खासी गिरावट रही उनमें बीएचईएल 8 फीसदी गिरकर 1892 पर, एल ऐंड टी 4 फीसदी गिरकर 2895 पर, एम ऐंड एम 6 फीसदी फिसल कर 650 पर और विप्रो भी 4 फीसदी लुढ़क कर 409 रुपए पर बंद हुआ। इंडेक्स के जिन शेयरों में तेजी देखने को मिली उनमें एचयूएल 4 फीसदी चढ़कर 238 पर, आईटीसी 2 फीसदी चढ़कर 211 पर, रिलायंस इंडस्ट्रीज 3 फीसदी चढ़कर 2345 पर और ओएनजीसी करीब 3 फीसदी चढ़कर 1010 रुपए पर बंद हुआ।
इसके अलावा रिलायंस एनर्जी 3 फीसदी चढ़कर 1288 पर और टीसीएस भी 3 फीसदी चढ़कर 835 रुपए पर बंद हुआ। टर्नओवर देखें तो जीएसएस अमेरिका में सबसे ज्यादा 468 करोड़ रुपए का कारोबार रहा जबकि रिलायंस कैपिटल में 301 करोड़, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 243 करोड़, रिलायंस पेट्रोलियम में 212 करोड़ और यूनीटेक में 156 करोड़ का कारोबार रहा।
सेक्टरों की बात की जाए तो कैपिटल गुड्स 3 फीसदी गिरकर 12,706.31 पर, मेटल इंडेक्स 2 फीसदी गिरकर 13,764.99 पर, बैंकेक्स एक फीसदी गिरकर 7641.58 पर, ऑटो इंडेक्स भी एक फीसदी कमजोर होकर 4476.57 अंकों पर और एफएमसीजी 2 फीसदी गिरकर 2334.81 अंकों पर बंद हुआ। इसके अलावा ऑयल ऐंड गैस 3 फीसदी फिसलकर 10,329.66 पर, पावर इंडेक्स 1 फीसदी गिरकर 3157.57 पर और आईटी इंडेक्स 0.2 फीसदी कमजोर होकर 3541.25 अंकों पर बंद हुआ।