डयूक एविएशन लॉन्च करेगी एमआरओ सुविधा | कौस्तुभ कुलकर्णी / पुणे February 04, 2009 | | | | |
दुबई की इन्वेस्टमेंट फंड कंपनी डयूक इक्विटी द्वारा प्रवर्तित उड्डयन कंपनी जनवरी 2010 से नागपुर में 725 करोड़ रुपये के निवेश से रख-रखाव, मरम्मत और ओवरहॉल (एमआरओ) सुविधा लॉन्च करेगी।
इसके साथ ही डयूक एविएशन प्राइवेट लिमिटेड देश की पहली स्वतंत्र एमआरओ कंपनी हो जाएगी, जिसका लक्ष्य एयरबस और बोइंग की तरह घरेलू एयरलाइंस के जरिये कारोबार आकर्षित करना होगा।
पुणे की कंपनी डयूक एविएशन ने मिहान विशेष आर्थिक क्षेत्र परियोजना के तहत 36 एकड़ जमीन भी अधिग्रहीत की है। उसे महाराष्ट्र एयरपोर्ट विकास कॉरपोरेशन (एमएडीसी) से एमआरओ परियोजना शुरू करने की मंजूरी भी मिल गई है।
डयूक एविएशन इस साइट के निर्माण के लिए 35 डॉलर प्रति व्यक्ति घंटा की दर से भुगतान करने की योजना बना रही है, जो यूरोप, खाड़ी देशों, अमेरिका और अन्य एशियाई देशों में एमआरओ के तहत दी जाने वाली रकम से काफी कम है।
डयूक एविएशन के प्रबंध निदेशक और सीईओ अजीत कार्णिक ने कहा, 'हमारे पास एमआरओ सुविधा विकसित करने के लिए पर्याप्त फंड है। इसके बावजूद एविएशन उपकरण निर्माण क्षेत्र में हम अन्य एविएशन कंपनियों के साथ हाथ मिलाने की सोच रहे हैं। इससे निवेश और बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने में मदद मिलेगी।'
|