सेंसेक्स आज 62 अंकों की बढ़त के साथ 9129 के स्तर पर खुला, और थोड़ी ही देर बाद सूचकांक 9225 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ। हालांकि, इसके बाद सेंसेक्स गिरावट की ओर अग्रसर होने लगा, और लाल निशान पर दस्तक देते हुए 184 अंकों की गिरावट के साथ 9041 निचले स्तर पर आ गया। सेंसेक्स ने पुनः हरे निशान पर दस्तक दी है, और अब 11 बजकर 59 मिनट पर सेंसेक्स 61 अंकों की बढ़त लेकर 9127 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान एसीसी 4 फीसदी चढ़कर 513 रुपये पर कारोबार कर रहा है, और ग्रासिम 3 फीसदी से अधिक चढ़कर 1228 रुपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही आईटीसी 2.5 फीसदी की मजबूती लेकर 182 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा मारुति करीब 2 फीसदी चढ़कर 577 रुपये पर कारोबार कर रहा है। बीएचईएल, हिंदुस्तान युनिलीवर और टीसीएस के शेयर लगभग 1.5-1.5 फीसदी की तेजी लेकर क्रमशः 1328 रुपये, 265 रुपये व 499 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। साथ ही ओएनजीसी और सन फार्मा के शेयर 1.3 फीसदी की उछाल के साथ क्रमशः 648 रुपये व 1059 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि डीएलएफ 9 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 139 रुपये पर कारोबार कर रहा है। टाटा मोटर्स साढ़े चार फीसदी की कमजोरी लेकर 136 रुपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही रैनबैक्सी करीब 3 फीसदी की कमजोरी लेकर 204 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा हिंडाल्को 2 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 45 रुपये पर कारोबार कर रहा है। टाटा स्टील और टाटा पॉवर के शेयर 1.5-1.5 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 170 रुपये व 740 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों में गिरावट का रुख देखा जा रहा है। अब तक कुल 2043 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1109 लुढ़के, 833 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
