बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म चक दे के प्रदर्शन के साथ कुवैत में बुधवार से पहला भारतीय फिल्म महोत्सव आरंभ होगा।
कुवैत में भारत के राजदूत एम. गणपति ने बताया कि दो से पांच अप्रैल तक भारतीय फिल्म महोत्सव का आयोजन कुवैत की नेशनल सिनेमा कंपनी के सहयोग से किया जा रहा है। इस महोत्सव का शुभारंभ कुवैत के सूचना मंत्री शेख सबह खालिद अल हमद अल सबह करेंगे।
गणपति ने कहा कि चार दिन चलने वाले इस समारोह में जो अन्य फिल्में प्रदर्शित की जाएगी उनमें वीर जारा और ब्लैक शामिल हैं जिन्हें अरबी उप शीर्षक के साथ प्रदर्शित किया जाएगा।