सेंसेक्स में आई तेजी की बयार अब थम गई है और 02 बजकर 16 मिनट पर सूचकांक 76 अंकों की तेजी लेकर 9312 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स आज 125 अंकों की गिरावट के साथ 9111 के स्तर पर खुला, और थोड़ी ही देर बाद 9087 के निचले स्तर पर आ गया। निचले स्तर पर सेंसेक्स की दस्तक देने के बाद सूचकांक पॉजिटीव जोन में पहुंचकर 9356 के ऊपरी स्तर पर भी पहुंचने में कामयाब हुआ। सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान डीएलएफ 6 फीसदी की तेजी लेकर 175 रुपये पर कारोबार कर रहा है, और जयप्रकाश एसोसिएट्स साढ़े पांच फीसदी की मजबूती लेकर 73 रुपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही रैनबैक्सी 5 फीसदी से अधिक की तेजी लेकर 221 रुपये पर कारोबार कर रहा है। स्टरलाइट और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 3.5-3.5 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमशः 277 रुपये व 575 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। साथ ही एसबीआई 3 फीसदी से अधिक की बढ़त लेकर 1132 रुपये पर कारोबार कर रहा है। ओएनजीसी 2.7 फीसदी की बढ़त लेकर 657 रुपये पर कारोबार कर रहा है। मारुति और रिलायंस के शेयर 2.5-2.5 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमशः 559 रुपये व 1299 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि सन फार्मा 7 फीसदी लुढ़क कर 1064 रुपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही बीएचईएल 3 फीसदी लुढ़क कर 1315 रुपये पर कारोबार कर रहा है। टाटा मोटर्स 2 फीसदी की कमजोरी लेकर 148 रुपये पर कारोबार कर रहा है। टाटा स्टील और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ 181 रुपये व 292 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। आईसीआईसीआई बैंक और एनटीपीसी के शेयर 1-1 फीसदी से अधिक की कमजोरी लेकर क्रमशः 404 रुपये व 188 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। बीएसई के कारोबार में अधिकतर शेयरों में तेजी का रुख रहा। अब तक कुल 2324 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1110 चढ़े, 1091 लुढ़के और 123 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
