सेंसेक्स आज 125 अंकों की गिरावट लेकर 9111 के स्तर पर खुला, और शुरुआती कारोबार के दौरान 9087 के निचले स्तर पर आ गया। निचले स्तर पर आने के बाद सेंसेक्स में हुई ताजा लिवाली के चलते सूचकांक 9199 के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ। 11 बजकर 26 मिनट पर सेंसेक्स 71 अंकों की गिरावट के साथ 9165 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान सन फार्मा साढ़े सात फीसदी की गिरावट के साथ 1057 रुपये पर कारोबार कर रहा है। बीएचईएल साढ़े तीन फीसदी की गिरावट के साथ 1307 रुपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी और स्टरलाइट के शेयर 2.5-2.5 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 398 रुपये, 179 रुपये, 185 रुपये व 261 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। टाटा मोटर्स करीबन 2 फीसदी की कमजोरी लेकर 148 रुपये पर कारोबार कर रहा है। टीसीएस, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 1.5-1.5 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 502 रुपये, 292 रुपये व 548 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि ओएनजीसी 2 फीसदी से अधिक की तेजी लेकर 653 रुपये पर कारोबार कर रहा है। रैनबैक्सी 1.8 फीसदी की तेजी लेकर 214 रुपये पर कारोबार कर रहा है। ग्रासिम, आईटीसी, मारुति और हिंदुस्तान युनिलीवर के शेयर करीबन 1-1 फीसदी की मजबूती के साथ क्रमशः 1196 रुपये, 178 रुपये, 550 रुपये व 260 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
