एलऐंडटी का शुद्ध लाभ 51 फीसदी बढ़ा | बीएस संवाददाता/एजेंसियां / नई दिल्ली/मुंबई July 28, 2017 | | | | |
इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में 50.59 फीसदी बढ़कर 1,028.30 करोड़ रुपये हो गया। इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 682.81 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी की कुल आय 9.89 फीसदी बढ़कर 24,374.64 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले 2016-17 की अप्रैल-जून तिमाही में 22,179.59 करोड़ रुपये रही थी।
एनडीटीवी का राजस्व 65 फीसदी बढ़ा
नई दिल्ली टेलीविजन का राजस्व 30 जून को समाप्त तिमाही में 65 फीसदी बढ़कर 38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 23 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का कर पश्चात लाभ 7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसने 3 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया था। तिमाही के दौरान इसका एबिटा सुधरकर 19 करोड़ रुपये पर पहुंच गया क्योंकि कंपनी ने टीवी व डिजिटल कारोबार में एबिटा स्तर पर ब्रेकईवन हासिल कर लिया। पिछले साल की समान अवधि में समूह का एबिटा नुकसान 21 करोड़ से घटकर मौजूदा तिमाही में 2 करोड़ रुपये रह गया क्योंंकि डिजिटल कारोबार से योगदान में सुधार हुआ। साथ ही लागत कटौती के कदम, उत्पादकता में सुधार और ई-कॉमर्स कारोबार में नुकसान घटने का भी असर पड़ा।
करुर वैश्य बैंक का शुद्ध लाभ बढ़ा
निजी क्षेत्र के करुर वैश्य बैंक का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 1.10 फीसदी बढ़कर 147.97 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 146.35 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान बैंक की आय 1,620.38 करोड़ रुपये रही है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,547.31 करोड़ रुपये थी। इस अवधि में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) उसके सकल ऋण का 4.27 फीसदी रही हैं जो इससे पिछले वित्त वर्ष में इस दौरान 1.79 फीसदी थीं। बैंक का शुद्ध एनपीए उसके शुद्ध ऋण का 2.85 फीसदी रहीं जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 0.79 फीसदी रही थीं।
इंडिया सीमेंट का शुद्ध लाभ 39.88 फीसदी घटा
इंडिया सीमेंट्स का जून में समाप्त हुई इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 39.88 फीसदी गिरावट के साथ 26.44 करोड़ रुपये रह गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 43.98 करोड़ रुपये का शद्ध लाभ अर्जित किया था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कंपनी की आय 21.64 फीसदी बढ़कर 1,466.75 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की इसी तिमाही में उसे 1,205.72 करोड़ रुपये की शुद्ध आय प्राप्त हुई थी। इस तिमाही में कंपनी का कुल व्यय 25.70 फीसदी बढ़कर 1,426.32 करोड़ रुपये हो गया। सालभर पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,134.69 करोड़ रुपये रहा था।
|