सेंसेक्स आज 77 अंकों की बढ़त के साथ 9334 के स्तर पर खुला, और जल्द ही बाजार में आई लिवाली के चलते सूचकांक 9380 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ। हालांकि, मुनाफावसूली का माहौल बनने के कारण सूचकांक अपनी इस बढ़त को बरकरार रखने में कामयाब नहीं हो सका और सेंसेक्स निगेटिव जोन में आ गया। रियल्टी और पूंजीगत वस्तूओं के सूचकांकों में कमजोरी आने के कारण सूचकांक कारोबारी दिन के ऊपरी स्तर से फिसल कर 215 अंकों की गिरावट के साथ दिन के निचले स्तर 9165 पर आ गया। कारोबार के अंतिम सत्र में सेंसेक्स ने थोड़ा सुधार दिखाया लेकिन अंततः सेंसेक्स 21 अंकों की गिरावट के साथ 9236 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई का रियल्टी सूचकांक 2.8 फीसदी की गिरावट के साथ 1599 के स्तर पर बंद हुआ, और पूंजीगत वस्तुओं का सूचकांक 2 फीसदी लुढ़क कर 6148 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई कारोबार में आज लुढ़कने वाले शेयरों का बोलबाला रहा। आज कुल 2506 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1259 लुढ़के, 1151 चढ़े और 96 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी रही... जयप्रकाश एसोसिएट्स 5 फीसदी की तेजी के साथ 70 रुपये पर बंद हुआ। मारुति 4.7 फीसदी की तेजी लेकर 545 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 4 फीसदी से अधिक की मजबूती लेकर 296 रुपये पर बंद हुआ। टाटा स्टील और हिंडाल्को करीबन 3.5-3.5 फीसदी की बढ़त के साथ क्रमशः 183 रुपये व 46 रुपये पर बंद हुए। टाटा मोटर्स 2.5 फीसदी से अधिक की तेजी लेकर 151 रुपये पर बंद हुआ। इंफोसिस करीबन 2 फीसदी की तेजी लेकर 1310 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही एचडीएफसी 1.7 फीसदी की मजबूती लेकर 1530 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा टाटा पॉवर और एचडीएफसी बैंक के शेयर 1-1 फीसदी की तेजी लेकर क्रमशः 761 रुपये व 921 रुपये पर बंद हुए। सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही... डीएलएफ 7 फीसदी से अधिक की कमजोरी लेकर 165 रुपये पर बंद हुआ। भारती एयरटेल करीबन 4 फीसदी की गिरावट के साथ 628 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही विप्रो 3.3 फीसदी की कमजोरी लेकर 227 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा बीएचईएल और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर 2.7 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 1356 रुपये व 162 रुपये पर बंद हुए। लार्सन ऐंड टुब्रो और रैनबैक्सी के शेयर 1.6 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 660 रुपये व 210 रुपये पर बंद हुए। साथ ही एसबीआई, सन फार्मा और हिंदुस्तान युनिलीवर के शेयर करीबन 1-1 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 1097 रुपये, 1143 रुपये व 257 रुपये पर बंद हुए। वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी... वैल्यू चार्ट में आज सत्यम शीर्ष पर काबिज रहा और इसके शेयरों में 503.69 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। इसके अलावा रिलायंस (206.97 करोड़ रुपये), युनाइटेड स्पिरिट्स (170.63 करोड़ रुपये), ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (150.66 करोड़ रुपये) और एसबीआई (149.95 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ। वॉल्यूम चार्ट में भी सत्यम का ही दबदबा कायम रहा और इसके करीबन 9.71 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ। इसके अलावा युनिटेक (3.21 करोड़), सुजलॉन एनर्जी (1.99 करोड़), ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (1.16 करोड़) और काल्स रिफाइनरिज (1.16 करोड़) के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर लेनदेन हुआ।
