सेंसेक्स आज 77 अंकों की तेजी लेकर 9334 के स्तर पर खुला, और शुरुआती कारोबार के दौरान 9380 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ। ऊपरी स्तर पर दस्तक देने के बाद सेंसेक्स की तेज चाल धीमी पड़ गई और सूचकांक लाल निशान पर आकर 9236 अंकों के निचले स्तर पर फिसल गया। हालांकि सेंसेक्स अब 12 बजकर 40 मिनट पर 4 अंक की मामूली बढ़त के साथ 9261 अंकों के स्तर पर फ्लैट कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के कारोबार में इस दौरान मारूति और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर 3-3 फीसदी से अधिक की तेजी लेकर क्रमशः 537 रुपये व 293 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। साथ ही टाटा स्टील 2 फीसदी से अधिक चढ़कर 181 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी के शेयर करीबन 2-2 फीसदी की बढ़त लेकर क्रमशः 416 रुपये व 1531 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। ओएनजीसी 1.4 फीसदी की तेजी लेकर 651 रुपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही टाटा मोटर्स और एसबीआई के शेयर 1-1 फीसदी से अधिक चढ़कर क्रमशः 148 रुपये व 1122 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि रैनबैक्सी 3.7 फीसदी की गिरावट के साथ 205 रुपये पर कारोबार कर रहा है। भारती एयरटेल 3 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 633 रुपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही विप्रो और एनटीपीसी के शेयर 2.7 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 228 रुपये व 186 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। बीएचईएल 2.4 फीसदी की गिरावट के साथ 1360 रुपये पर कारोबार कर रहा है। डीएलएफ, ग्रासिम और रिलायंस के शेयर 1.7-1.7 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 175 रुपये, 1163 रुपये व 1253 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। रिलायंस कम्युनिकेशंस और सन फार्मा के शेयर 1-1 फीसदी से अधिक के नुकसान के साथ क्रमशः 165 रुपये व 1144 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। बीएसई के कारोबार में लुढ़कने वाले शेयरों की तादाद अधिक दर्ज की गई है। अब तक कुल 2148 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1030 लुढ़के, 1004 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
