सत्यम कंप्यूटर्स सर्विसेज के शेयर आज 35 फीसदी के दायरे में झूमते हुए कारोबार कर रहे हैं। गौरतलब हो कि आज सत्यम के शेयरों का फ्यूचर्स एवं एक्सपायरी खंड में निपटान का आखिरी दिन है। कल 55.50 रुपये पर बंद हुए सत्यम के शेयर आज 57 रुपये पर बढ़ते के साथ खुले। सत्यम के शेयर ऊपर में 60 रुपये पर पहुंचने में कामयाब हुए, हालांकि इसके पहले सत्यम के शेयर 44.40 रुपये के निचले स्तर पर भी आ गये थे। सत्यम के शेयरों में अच्छा सुधार देखा जा रहा है और अब यह 7.7 फीसदी की गिरावट के साथ 51.20 रुपये पर कारोबार कर रहा है। 11 बजकर 45 मिनट तक बंबई शेयर बाजार के कारोबार में सत्यम के करीबन 5.25 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ है।
