सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज के निदेशक मंडल ने कंपनी को मुश्किल से उबारने के लिए बोस्टन कंसल्टिंग गु्रप (बीसीजी) को कंपनी का नया प्रबंधन सलाहकार बनाया है। गोल्डमैन सैक्स और एवेंडस को निवेश बैंकर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
छह सदस्यों वाले बोर्ड ने बताया कि कॉर्पोरेट जगत से कई सलाह मशविरे मिले थे। उसने कहा कि सत्यम के कर्मचारियों को जनवरी का वेतन तय वक्त पर मिल जाएगा।
सत्यम की बोर्ड बैठक में हुए फै सले
एलआईसी देगी वेतन
सत्यम की प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड वेतन और दूसरे खर्च के लिए एलआईसी बैंकों इत्यादि से रकम का जुगाड़ कर रहा है।
सेबी फिर करेगा अपील
केंद्रीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) सत्यम मामले में हैदराबाद की स्थानीय अदालत के फैसले के खिलाफ अपील करेगा।
एलऐंडटी के नए इशारे
सत्यम को लार्सन ऐंड टुब्रो (एल ऐंड टी) के हाथों बेचे जाने की अटकलों के बीच इंजीनियरिंग क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी के मुखिया ए एम नाइक ने कहा कि इस मामले में जल्द ही कुछ हो सकता है।
लेकिन सत्यम की खरीद पर सवाल वह टाल गए।?उन्होंने कहा, 'फिलहाल इस अधिग्रहण के बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता लेकिन हम सत्यम के संपर्क में हैं।'
बोर्ड ने बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप को बनाया प्रबंधन सलाहकार
गोल्डमैन सैक्स और एवेंडस निवेश बैंकर के तौर पर नियुक्त
कर्मचारियों को तय वक्त पर मिलेगा जनवरी का वेतन