पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद इस हफ्ते के पहले दिन मंगलवार को शेयर बाजार में बाउंसबैक देखने को मिला और बेंचमार्क सूचकांक मजबूती लेकर बंद हुए।
रिजर्व बैंक ने मंगलवार को मौद्रिक नीति की तिमाही समीक्षा के दौरान किसी भी दर में कोई बदलाव नहीं किया है। रेपो, रिवर्स रेपो और सीआरआर दरों में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। इसके अलावा बैंक रेट में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
हालांकि जीडीपी का लक्ष्य घटा दिया गया है। इसके बावजूद सेंसेक्स 9000 अंकों के स्तर से ऊपर पहुंचा जबकि निफ्टी सारा ही दिन 2750 के स्तर से ऊपर बना रहा।
ज्यादातर सेक्टरों में खरीदारी दिखाई दी। पावर, मेटल आईटी, टेलिकॉम, तेल, बैंकिंग, रियालिटी जैसे सेक्टरों में खरीदारों का समर्थन दिखा, घरेलू फंड हाउस भी खरीदारी कर रहे थे ।
हालांकि विदेशी संस्थागत निवेशकों में उतना उत्साह नहीं दिखा। एक्सपायरी से पहले कुछ दिग्गज कंपनियों के शेयरों में शार्ट कवरिंग दिखाई दी। एशियाई बाजार बंद थे। सुबह सेंसेक्स अंतरराष्ट्रीय बाजारों की मजबूती को देखते हुए 129 अंकों की तेजी के साथ 8803 अंकों पर खुला था।
दिन भर सूचकांक मजबूत बने रहे। दोपहर बाद सेंसेक्स 9022 अंकों के स्तर पर पहुंचा और कारोबार खत्म होने तक सेंसेक्स कुल 330 अंकों की तेजी लेकर 9004 अंकों पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 93 अंकों की बढ़त लेकर 2771 अंकों पर बंद हुआ।
सेक्टरों की बात करें तो मेटल इंडेक्स साढ़े पांच फीसदी की तेजी लेकर 4673 अंकों पर रहा जबकि पावर इंडेक्स 4.7 फीसदी की मजबूती के साथ 1785 अंकों पर रहा।
इसके अलावा आईटी इंडेक्स 4.4 फीसदी की तेजी के साथ 1783 अंकों पर रहा। कुल 2485 शेयरों में कारोबार हुआ। इसमें से 1217 शेयर चढ़े, 1168 गिरे और बाकी में कोई बदलाव नहीं रहा।
सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो स्टरलाइट 12 फीसदी की तेजी लेकर 268 रुपए पर पहुंचा जबकि रिलायंस इंफ्रा. 11 फीसदी की तेजी लेकर 540 रुपए पर रहा।
इसके अलावा रिलायंस कम्युनिकेशंस 7 फीसदी की तेजी के साथ 172 रुपए पर रहा और सन फार्मा और रिलायंस साढ़े छह छह फीसदी की बढ़त लेकर क्रमश: 1145 और 1227 रुपए पर रहे।
एनटीपीसी, रैनबैक्सी और विप्रो 6-6 फीसदी की मजबूती लेकर 190, 199 और 226 रुपए पर रहे। भारती एयरटेल, जयप्रकाश एसोसिएट्स 5-5 फीसदी की तेजी लेकर 648 और 65 रुपए पर बंद हुए जबकि आईसीआईसीआई बैंक, बीएचईएल, स्टेट बैंक, टाटा पावर और मारुति साढ़े चार चार फीसदी के इजाफे के साथ क्रमश: 381, 1381, 1089, 741 और 537 रुपए पर बंद हुए।
एचडीएफसी और इंफोसिस 4-4 फीसदी मजबूत होकर 1446 और 1252 रुपए पर बंद हुए। टाटा मोटर्स और ग्रासिम भी 4-4 फीसदी चढ़े और क्रमश: 140 और 1181 रुपए पर बंद हुए।
सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों की बात करें तो ओएनजीसी 4 फीसदी गिरकर 621 पर रहा जबकि एल ऐंड टी भी गिरावट के साथ बंद हुआ।
टर्नओवर की बात करें तो यूनाइटेड स्पिरिट्स में सबसे ज्यादा 327.70 करोड़ का कारोबार हुआ। इसके बाद सत्यम में 226.10 करोड़, रिलायंस में 212.90 करोड़, एडुकॉम्प सोल्यूशंस में 131.15 करोड़ और रिलायंस इंफ्रा. में 128.20 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ।
वॉल्यूम की बात करें तो सत्यम में 4.86 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ। इसके बाद यूनीटेक में 1.18 करोड़, काल्स रिफाइनरी में 1.11 करोड़, जीवीके पावर में 88.62 लाख और रिलायंस नैचुरल में 71.53 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ।