सेंसेक्स आज 10 अंकों की गिरावट के साथ फ्लैट 8804 के स्तर पर खुला। थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स पॉजिटीव जोन में पहुंचकर 8859 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ। ऊपरी स्तर पर दस्तक देने के बाद सेंसेक्स लाल निशान पर आकर 227 अंकों की गिरावट के साथ निचले स्तर 8632 अंकों पर आ गया। अंततः सेंसेक्स 139 अंकों की गिरावट के साथ 8674 के स्तर पर बंद हुआ। इस सप्ताह के कारोबार में सेंसेक्स को 650 अंकों का नुकसान हुआ। बीएसई का बैंकिंग सूचकांक 4 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 4485 के स्तर पर बंद हुआ, और धातू सूचकांक 3.3 फीसदी की गिरावट के साथ 4427 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई के कारोबार में आज लुढ़कने वाले शेयरों की तादाद अधिक रही। आज कुल 2503 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1609 लुढ़के, 795 चढ़े और 99 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही... महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 8 फीसदी लुढ़क कर 265 रूपये पर बंद हुआ। टाटा स्टील और जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर 7-7 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 166 रूपये व 62 रूपये पर बंद हुए। साथ ही रिलायंस कम्युनिकेशंस और स्टेट बैंक के शेयर करीबन 4.5 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 160 रूपये व 1042 रूपये पर बंद हुए। एसीसी 4 फीसदी की गिरावट के साथ 470 रूपये पर बंद हुआ, और आईसीआईसीआई बैंक 3.7 फीसदी लुढ़क कर 364 रूपये पर बंद हुआ। साथ ही लार्सन ऐंड टुब्रो, बीएचईएल और ग्रासिम के शेयर करीबन साढ़े तीन फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 641 रूपये, 1320 रूपये व 1137 रूपये पर बंद हुए। हिंदुस्तान यूनिलीवर और सन फार्मा के शेयर करीबन 2.5-2.5 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 247 रूपये व 1076 रूपये पर बंद हुए। साथ ही एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और इंफोसिस के शेयर 2-2 फीसदी से अधिक लुढ़क कर क्रमशः 872 रूपये, 486 रूपये व 1204 रूपये पर बंद हुए। सेंसेक्स के जिन शेयरों में बढ़त रही... टाटा मोटर्स और रिलायंस के शेयर 1.8 फीसदी चढ़कर क्रमशः 135 रूपये व 1153 रूपये पर बंद हुए। साथ ही रैनबैक्सी और एनटीपीसी के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए। वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी... सत्यम आज वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रहा और इसके शेयरों में 396.60 करोड़ रूपये का कारोबार हुआ। इसके अलावा रिलायंस (321.35 करोड़ रूपये), एसबीआई (179.65 करोड़ रूपये), आईसीआईसीआई बैंक (125.90 करोड़ रूपये) और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (119.46 करोड़ रूपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ। वहीं वॉल्यूम चार्ट में भी सत्यम ने बाजी मारते हुए अव्वल स्थान हासिल किया और इसके करीबन 11.15 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ। इसके अलावा यूनिटेक (1.61 करोड़), काल्स रिफाइनरीज (94.80 लाख), जयप्रकाश एसोसिएट्स (94.55 लाख) और रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज (66.55 लाख) के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर लेनदेन हुआ।
