उत्तर प्रदेश के आईएएस अधिकारियों पर छापे | भाषा / नई दिल्ली May 24, 2017 | | | | |
आयकर विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के दो अधिकारियों समेत उत्तर प्रदेश के चार अफसरशाहों के खिलाफ कर चोरी के आरोपों से संबद्ध अपनी जांच के तहत उनके परिसरों पर छापा मारा। विभाग की कई टीमों ने आज सुबह लखनऊ, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मेरठ, बागपत, मैनपुरी और दिल्ली स्थित इन अधिकारियों के कम से कम 15 परिसरों पर छापा मारा।
जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, उनमें आईएएस अधिकारी एवं निदेशक (स्वास्थ्य) हृदय शंकर तिवारी, आईएएस अधिकारी एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्याधिकारी वी के शर्मा और उनकी पत्नी एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) ममता शर्मा तथा विशेष सचिव (कारागार) एस के सिंह शामिल हैं। आयकर अधिकारियों ने बताया कि विभाग उनके खिलाफ कर चोरी के आरोपों की जांच कर रहा है। विभाग ने पिछले महीने भी उत्तर प्रदेश के कुछ बाबुओं के खिलाफ ऐसी ही छापेमारी की थी।
अवैध शराब पर लगेगा अंकुश
प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण और इसकी बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार ने 399 एंटी-क्राइम सेक्टर स्थापित किए हैं, जिनके तहत राज्य के सभी 75 जिले शामिल हैं। इस बारे में अतिरिक्त मुख्य सचिव दीपक त्रिवेदी ने कहा, 'राज्य सरकार ने सभी 75 जिलों में तहसील स्तर पर 399 एंटी-क्राइम सेक्टर स्थापित किए हैं। इनसे राज्य में अवैध शरा के निर्माण और इनकी बिक्री रोकने में मदद मिलेगी। इतना ही नहीं, इनसे अंकित मूल्य से अधिक कीमत पर शराब बेचना भी संभव नहीं रह जाएगा।'
उन्होंने कहा कि अवैध शराब पर अंकुश के लिए राज्य में पहली बार ऐसा कदम उठाया गया है। सभी सेक्टर में एक इंस्पेक्टर की नियुक्ति की जाएगी, जो प्रभावी रूप से निश्चित समय सीमा में सभी मुद्दे निपटाएंगे। पिछले कुछ सालों में जहरीली शराब पीने से राज्य में कई लोगों की जान गई है। कई लोगों की आंखों की रोशनी भी प्रभावित होने की घटनाएं हुई हैं।
|