सेंसेक्स आज 200 अंकों की गिरावट के साथ 8901 के स्तर पर खुला। सूचकांक ने सुधार लाने का भरसक प्रयास किया लेकिन यह ऊपर में 9051 अंकों के स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ। ऊपरी स्तर पर दस्तक देने के बाद से सेंसेक्स में सीमित दायरे में कारोबार का सिलसिला शुरू हो गया। आज के कारोबार के आखिरी सत्र में आई तेज बिकवाली के चलते सूचकांक 8736 अंकों के निचले स्तर पर आ गया। अंततः सेंसेक्स 364 अंकों की गिरावट के साथ 8736 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ।
