एस्सार समूह की आउटसोर्सिंग इकाई ऐजिस बीपीओ ने सत्यम की बीपीओ इकाई खरीदने का प्रस्ताव दिया है।
एस्सार के वरिष्ठ अधिकारी ने इस बाबत कहा, 'ऐजिस बीपीओ ने सत्यम के निदेशक मंडल को इस सिलसिले में औपचारिक तौर पर एक पत्र भेजा है। पत्र में सत्यम की बीपीओ इकाई खरीदने की इच्छा जताई गई है। सत्यम के निदेशक मंडल के निर्णय के बाद ही ऐजिस बीपीओ आर्थिक प्रस्ताव पेश करेगी।'
हालांकि ऐजिस बीपीओ के निदेशक ने इस पर किसी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ' हम अपने आउटसोर्सिंग कारोबार को बढ़ाने की दिशा में अग्रसर हैं। ऐजिस बीपीओ ने अब तक 11 कंपनियों को खरीद चुकी है।'
हालांकि बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अगले कुछ सप्ताहों में सत्यम बीपीओ को खरीदने के लिए और कंपनियां आगे आएगी। इस दौड़ में ऐजिस बीपीओ ने सबसे पहले औपचारिक घोषणा कर दी है।
एस्सार के एक अधिकारी ने कहा कि कंपनी ने अपनी बीपीओ कार्यकुशलता और विस्तार नीति का जिक्र इस पत्र में किया है। पत्र में यह भी कहा गया है कि ऐजिस और सत्यम के गठजोड़ से 3500 कर्मचारियों का भविष्य भी सुरक्षित हो जाएगा और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों को भी कोई असर नहीं पडेग़ा।