सेंसेक्स आज 170 अंकों की गिरावट के साथ 9160 के स्तर पर खुला, और जिसके बाद कारोबारी दिन के निचले स्तर 9034 अंकों पर आ गया। अब 11 बजकर 41 मिनट पर सूचकांक 249 अंकों की गिरावट के साथ 9081 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 4.7 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 617 रूपये व 394 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। साथ ही एचडीएफसी और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर 4.5-4.5 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 1477 रूपये व 177 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। स्टरलाइट और टाटा स्टील के शेयरों में 3.6 फीसदी की गिरावट रही और इनके शेयर क्रमशः 261 रूपये व 1199 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। साथ ही एचडीएफसी बैंक, मारूति, जयप्रकाश एसोसिएट्स और एसबीआई के शेयर 3.3-3.3 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 908 रूपये, 559 रूपये, 67 रूपये व 1111 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। हिंडाल्को, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और डीएलएफ के शेयर करीबन 3-3 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 49 रूपये, 300 रूपये व 190 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। बीएचईएल, ग्रासिम और रिलायंस के शेयर 2.8-2.8 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 1374 रूपये, 1211 रूपये व 1197 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। ओएनजीसी और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 2.5-2.5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 654 रूपये व 522 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। बंबई शेयर बाजार के कारोबार में अब तक अधिकांशतः शेयरों ने गोता लगाया है। अब तक कुल 1908 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1127 लुढ़के, 712 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
