सेंसेक्स आज 58 अंकों की बढ़त के साथ 9382 के स्तर पर खुला, लेकिन थोड़ी ही देर बाद सूचकांक लाल निशान पर आकर 9305 अंकों के निचले स्तर पर पहुंच गया। अब 10 बजकर 40 मिनट पर सूचकांक 21 अंकों की गिरावट के साथ 9303 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान स्टरलाइट 4 फीसदी की बढ़त के साथ 270 रुपये पर कारोबार कर रहा है और जयप्रकाश एसोसिएट्स करीबन 3 फीसदी की तेजी के साथ 68 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एसीसी और हिंडाल्को करीबन 2-2 फीसदी चढ़कर क्रमशः 510 रुपये व 51 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। टाटा स्टील और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर 1-1 फीसदी की मजबूती के साथ क्रमशः 206 रुपये व 724 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि आईसीआईसीआई बैंक 3.3 फीसदी लुढ़क कर 410 रुपये पर कारोबार कर रहा है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और डीएलएफ के शेयर करीबन 3-3 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 315 रुपये व 190 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। एचडीएफसी और टाटा मोटर्स के शेयर 3-3 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 1522 रुपये व 149 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। इंफोसिस और मारूति के शेयर करीबन 2 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 1242 रुपये व 578 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
