जूस आधारित फैंटा व स्प्राइट पेश करेगी कोका-कोला | |
अर्णव दत्ता / नई दिल्ली 03 26, 2017 | | | | |
कोका-कोला के वैश्विक अध्यक्ष व मुख्य परिचालन अधिकारी जेम्स क्विंसी अगले महीने भारत का दौरा कर सकते हैं और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। क्विंसी मई में इस कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी का पदभार संभालेंगे और वह पीएम को शीतल पेय पौष्टिक बनाए जाने के बारे में कोक की पहल की जानकारी प्रधानमंत्री को दे सकते हैं। यह प्रधानमंत्री की उस टिप्पणी के बाद हो रहा है जिसके तहत प्रधानमंत्री ने कोला कंपनियों से कहा था कि वे कार्बोनेटेड ड्रिंक्स के बजाय मिक्स फ्रूट जूस पेश करें। मोदी से मुलाकात के दौरान क्विंसी जूस आधारित फैंटा व स्प्राइट सामने रख सकते हैं।
पांच साल में यह पहला मौका है जब कोका-कोला के सीईओ या अध्यक्ष देश के प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। पिछली बार साल 2012 में अटलांटा स्थित कंपनी के सीईओ एम केंट ने मनमोहन सिंह से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान हालांकि कई मसले पर चर्चा होने की संभावना है, लेकिन मुख्य विषय जूस आधारित पेय का होगा, जो मोदी के पसंदीदा पेय में से एक है। कंपनी के अध्यक्ष (कारोबारी इकाई-भारत, दक्षिण पूर्व एशिया) वेंकटेश कीनी ने कहा, हमने जेम्स क्विंसी के सीईओ चुने जाने के बाद ही आमंत्रण भेज दिया था। हमें उम्मीद है कि वे जल्द से जल्द भारत का दौरा करेंगे। हालांकि उन्होंने इस बारे में और कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक, क्षेत्रीय अध्यक्ष ने क्विंसी से अनुरोध किया है कि वह सीईओ का पदभार ग्रहण करने से पहले भारत का दौरा करें। क्विंसी का भारतीय दौरा एशियाई दौरे का हिस्सा होगा, जिसमें वह सबसे पहले नई दिल्ली पधारेंगे। सत्ता संभालने के कुछ महीनों बाद प्रधानमंत्री ने कोला कंपनियों मसलन पेप्सिको व कोका-कोला से कहा था कि वे अपने शीतल पेय के पोर्टफोलियो में जूस को जोड़ें। उन्होंने पिछले साल जनवरी में कार्बोनेटेड ड्रिंक्स में दो फीसदी फ्रूट जूस मिलाने का भी प्रस्ताव दिया था। इशके बाद कोला-कोला ने पहला ड्रिंक फैंटा ग्रीन मैंगो पेश किया। यह उत्पाद फरवरी 2016 में कुछ चुनिंदा बाजारों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पेश किया गया था। किनी ने कहा, ग्राहकों से प्रतिक्रिया मिलने के बाद कोक फॉम्र्यूले पर दोबारा काम कर रही है।
|