सेंसेक्स में सुबह से जारी मजबूती का सिलसिला बरकरार है और 11 बजकर 55 मिनट पर सूचकांक 307 अंकों की तेजी के साथ 9378 के स्तर पर पहुंच गया। 137 अंकों की बढ़त के साथ 9208 के स्तर पर खुलने के बाद सेंसेक्स में तेजी रुख अब तक जारी है। सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान स्टरलाइट करीबन साढ़े छह फीसदी की तेजी के साथ 280 रुपये पर पहुंच गया। टाटा स्टील और इंफोसिस के शेयर 6-6 फीसदी की बढ़त के साथ क्रमशः 215 रुपये व 1303 रुपये पर पहुंच गये। रिलायंस और टीसीएस के शेयर 5.7 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 1143 रुपये व 552 रुपये पर पहुंच गये। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर 5-5 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ क्रमशः 501 रुपये व 70 रुपये पर पहुंच गये। आईसीआईसीआई बैंक 4.7 फीसदी चढ़कर 446 रुपये पर पहुंच गया। हिंडाल्को और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर करीबन 4-4 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 51 रुपये व 174 रुपये पर पहुंच गये। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और भारती एयरटेल साढ़े तीन फीसदी चढ़कर क्रमशः 315 रुपये व 628 रुपये पर पहुंच गये, जबकि सन फार्मा 1 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 1121 रुपये पर आ गया। सेंसेक्स के कारोबार में अब तक अधिकांश शेयरों की गाड़ी तेजी की पटरी पर चल रही है। अब तक कुल 2018 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1246 चढ़े, 693 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
