छत्तीसगढ़ में निवेश अवसर तलाश रही पतंजलि | आर कृष्णा दास / रायपुर January 16, 2017 | | | | |
योग गुरु रामदेव द्वारा प्रवर्तित कंपनी पतंजलि आयुर्वेद छत्तीसगढ़ में निवेश करने की संभावनाएं तलाश रही है। रामदेव ने हाल में इस संबंध में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की थी। उद्योग विभाग के कई वरिष्ठï अधिकारी भी इस बैठक में उपस्थित थे। बैठक में राज्य में निवेश के लिए पतंजलि को आमंत्रित किए जाने पर जोर दिया गया था।
राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि रामदेव ने कृषि और वन उपज आधारित उद्योग में निवेश करने की दिलचस्पी दिखाई है। सिंह ने कहा कि राज्य सरकार कृषि-वन क्षेत्र को भी बढ़ावा दे रही है और उसने अपनी नीति में कई आकर्षक रियायतों की पेशकश की है। अधिकारी ने कहा, 'बाबा रामदेव ने आश्वासन दिया है कि वह कृषि और वन उपज पर केंद्रित उद्योग को बढ़ावा दिए जाने में राज्य सरकार की मदद करेंगे।' देश में तेजी से बढ़ रही एफएमसीजी कंपनियों में शुमार पतंजलि राज्य में संयंत्र लगाने की संभावना तलाशेगी।
कंपनी की निर्माण इकाइयां और मुख्यालय हरिद्वार के इंडस्ट्रियल एरिया में हैं और उसका पंजीकृत कार्यालय दिल्ली में है। कंपनी अपने संयंत्र से मिनरल और हर्बल उत्पादों का निर्माण करती है। उसकी नेपाल ग्रामोद्योग ट्रेडमार्क के तहत नेपाल में भी निर्माण इकाइयां हैं और नेपाल के हिमालय क्षेत्रों से भारत में कई जड़ी-बूटियों का आयात करती है। छत्तीसगढ़ देश में सबसे संपन्न जैव विविधता इलाकों में से एक है।
|