दंगल ने बदल डाली डिज्नी इंडिया की किस्मत | उर्वी मलवाणिया / January 13, 2017 | | | | |
आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करने के साथ न सिर्फ बॉलीवुड में कामयाबी का नया अध्याय लिख दिया है बल्कि इस फिल्म का निर्माण करने वाले फिल्म स्टूडियो डिज्नी इंडिया को भी इसने इतराने का बढिय़ा मौका दे दिया है। दरअसल साल के अंतिम दिनों में रिलीज हुई दंगल ने वर्ष 2016 के समापन को बेहद खास बना दिया है। पिछली गर्मियों में डिज्नी स्टूडियो की फिल्म 'द जंगल बुक' ने भी कामयाबी के झंडे गाड़े थे। दंगल ने रिलीज होने के दो हफ्तों के भीतर ही घरेलू बाजार में 357 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉलीवुड की सबसे सफल फिल्म का तमगा हासिल कर लिया है। खास बात यह है कि अपेक्षाकृत वाजिब लागत को देखते हुए यह फिल्म साल की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म भी साबित हुई है। गौरतलब है कि दंगल के निर्माण और वितरण की कुल लागत करीब 90 करोड़ रुपये रही है।
डिज्नी इंडिया की उपाध्यक्ष (स्टूडियो) अमृता पांडेय दंगल की इस जबरदस्त कामयाबी का श्रेय इसके बेहतरीन कथानक और आम दर्शकों से भावनात्मक स्तर पर संबंध बना पाने की काबिलियत को देती हैं। वह कहती हैं, 'इस फिल्म ने जिस तरह से शहरी और कस्बाई इलाकों में लगातार बढिय़ा प्रदर्शन किया है, वैसा बहुत ही देखने को मिला है। यहां तक कि इस फिल्म के तमिल में डब किए गए संस्करण को भी वहां के लोगों ने खूब पसंद किया है।'
अमृता के मुताबिक दंगल ने कई पुरानी धारणाओं को भी तोडऩे का काम किया है, जैसे कि महिला किरदारों पर केंद्रित फिल्मों की सीमित अपील होती है, फिल्म में हीरो को बढ़ती हुई उम्र का दिखाना नुकसानदायक होता है, देहाती पृष्ठभूमि और गांवों में फिल्मांकन वाली फिल्मों का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं होता है। इसी तरह हरियाणवी लहजे वाली भाषा बालने वाले किरदारों की अन्य इलाकों में स्वीकार्यता जैसी धारणाएं भी टूट गई हैं।
दंगल की शानदार सफलता में उसके सार्थक कथानक और कलाकारों के बेहतरीन अभिनय के अलावा उसकी कारगर वितरण रणनीति ने भी योगदान दिया है। डिज्नी स्टूडियो ने इस फिल्म को देश के हर इलाके में पहुंचाने के लिए मल्टीप्लेक्स के अलावा सिंगल स्क्रीन वाले सिनेमाघरों में भी प्रदर्शित करने की रणनीति अपनाई। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु के बाजार के भी सर्वाधिक दोहन के लिए इस फिल्म को तेलुगू और तमिल भाषाओं में डब किया गया। इसी का असर है कि यह तमिल में डब होकर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।
दंगल की कामयाबी औसत दौर से गुजर रहे बॉलीवुड के लिए जहां बहुत बड़ी राहत की खबर लेकर आई है वहीं यह फिल्म डिज्नी स्टूडियो के लिए भी बहुत सही समय पर आई है। डिज्नी स्टूडियो ने भारत में फिल्म तमाशा के साथ वर्ष 2015 में अपना सफर शुरू किया था लेकिन बड़ी फिल्मों पर दांव लगाने की उसकी कोशिश शुरू में नाकाम होती दिखी। यहां तक कि वर्ष 2016 में भी साला खड़ूस, फितूर और मोहेंजो दारो फिल्मों की नाकामी ने डिज्नी की राह मुश्किल कर दी थी। एक अनुमान के मुताबिक इन फिल्मों की असफलता से करीब 125 करोड़ रुपये से लेकर 140 करोड़ रुपये तक का नुकसान उठाना पड़ा था। लेकिन गर्मियों की छुट्टिïयों के समय रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म जंगल बुक की कामयाबी ने डिज्नी इंडिया के लिए सफलता के दरवाजे खोल दिए। बच्चों के साथ-साथ उनके घरवालों की भी पसंद ने जंगल बुक को भारत में जबरदस्त सफलता दिलाई और 190 करोड़ रुपये की कमाई कर यह भारत में सबसे सफल हॉलीवुड फिल्म बन गई। उसमें से 110 करोड़ रुपये तो फिल्म के हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं के संस्करणों ने जुटाए थे।
शेफ और ऑयरनमैन सरीखी फिल्मों के निर्देशक जॉन फेवरो की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छिड़ी जंग में हॉलीवुड की ही फिल्म 'फ्यूरियस 7' को मीलों पीछे छोड़ दिया था। हॉलीवुड की ही एक और फिल्म कैप्टन अमेरिका: सिविल वार को भी भारत में अच्छी खासी सफलता मिली और वह करीब 60 करोड़ रुपये कमा ले गई। जूटोपिया, मोअना और फाइंडिंग डोरी जैसी हॉलीवुड की कुछ अन्य फिल्में भी डिज्नी के लिए मुनाफे का सौदा साबित हुईं। भारत में प्रदर्शित हॉलीवुड फिल्मों के प्रदर्शन से डिज्नी इंडिया को करीब 90 करोड़ रुपये का मुनाफा होने की संभावना है। फिल्म कारोबार विश्लेषकों का मानना है कि हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों का गुलदस्ता रखने से डिज्नी के लिए उठापटक से निपट पाना अपेक्षाकृत आसान रहा है। एक कारोबार विश्लेषक कहते हैं, 'हॉलीवुड फिल्मों की औसत सफलता के साथ ही डिज्नी इंडिया की दो फिल्में बहुत बड़ी हिट रहीं। जंगल बुक और दंगल ने डिज्नी इंडिया के लिए बॉलीवुड फिल्मों के कारोबार में अपनी नाकामी से उबरने का बहुत अच्छा मौका दे दिया है।'
दिलचस्प पहलू यह है कि दंगल की इतनी बड़ी कामयाबी के बावजूद डिज्नी इंडिया जल्द ही बॉलीवुड फिल्मों का कारोबार रोकने जा रही है। दरअसल अपनी पिछली नाकामियों से परेशान होकर स्टूडियो ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह दंगल के बाद केवल रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के अभिनय वाली फिल्म जग्गा जासूस का ही निर्माण पूरा करेगा और फिर कुछ समय के लिए बॉलीवुड से अपने हाथ पीछे खींच लेगा। डिज्नी इंडिया अपनी रणनीति में बदलाव के लिए यह अवकाश ले रहा है। हालांकि वह भारत में हॉलीवुड फिल्मों का वितरण जारी रखेगा। डिज्नी इंडिया ने वर्ष 2017 के लिए भी कई आकर्षक हॉलीवुड फिल्मों का पुलिंदा तैयार कर रखा है। इस साल यह स्यूडियो थोर सीरीज की तीसरी और अंतिम फिल्म थोर: रेग्नोरैक के अलावा कार्स 3, गॉर्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी 2, ब्यूटी ऐंड द बीस्ट और स्टार वार्स सीरीज की आठवीं फिल्म को भी भारत के सिनेमाघरों में पहुंचाने जा रहा है।
|