कमाई के पैमाने पर सबसे सफल फिल्म बनी दंगल | उर्वी मलवाणिया / January 09, 2017 | | | | |
पिछले महीने रिलीज आमिर खान की फिल्म 'दंगल' सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। रिलीज के तीसरे सप्ताहांत तक 345.3 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इस फिल्म के सिर पर यह सेहरा सजा है। आखिर खान की इस फिल्म ने कमाई के पैमाने पर किसी और सितारे की नहीं बल्कि खुद उनकी ही फिल्म 'पीके' को पछाड़ा है। वर्ष 2014 में आई राजकुमार हीरानी के निर्देशन वाली 'पीके' 340 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अभी तक की सबसे कमाऊ फिल्म बनी हुई थी। वहीं नितेश तिवारी के निदेर्शन से सजी और महिला पहलवानों फोगट बहनों के जीवन पर बनी 'दंगल' की कुल कमाई का आंकड़ा 360 से 365 करोड़ रुपये के दायरे में पहुंच सकता है क्योंकि फिल्म को अभी एक सप्ताहांत का फायदा मिलना बाकी है।
इस फिल्म को आम दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों की भी खूब सराहना मिल रही है। कई नामचीन हस्तियों ने भी इस फिल्म की तारीफ की है। बॉलीवुड में 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' के नाम से मशहूर खान ने 'दंगल' में फोगट बहनों के पिता महावीर सिंह फोगट की भूमिका को निभाने के लिए कड़ी मेहनत की है, जो फिल्म में उनके अभिनय से साफ तौर पर झलकती भी है। फिल्म की कहानी का तानाबाना हरियाणा के एक छोटे से गांव की दो लड़कियों के राष्ट्रीय महिला पहलवान बनने की दास्तान को लेकर बुना गया है। फिल्म में खान की बेटियों गीता की भूमिका फातिमा सना शेख ने और बबीबा का किरदार सान्या मल्होत्रा ने अदा किया है। फिल्म 23 दिसंबर को देश भर में तकरीबन 4,300 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी और दिल्ली, छत्तीसगढ़ और हरियाणा में यह टैक्स फ्री कर दी गई है।
'दंगल' न केवल भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनी है बल्कि यह साल में सबसे ज्यादा मुनाफा अर्जित करने वाली फिल्मों में भी शुमार हो गई है। लगभग 90 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'दंगल' पहले हफ्ते में ही निर्माता के लिए मुनाफा कमा चुकी थी। भारत में फिल्मों की कमाई में निर्माता का हिस्सा कर उपरांत कमाई का 50 फीसदी होता है। इस लिहाज से अगर निर्माताओं को मुनाफा देने का सवाल है तो 'दंगल' को पहले हफ्ते में कम से कम 180 करोड़ रुपये (इसमें आधी कमाई यानी 90 करोड़ रुपये ही निर्माता को मिलते, जो रकम फिल्म की लागत के बराबर होती) की कमाई करनी होती लेकिन फिल्म ने उस आंकड़े को भी पार करते हुए पहले हफ्ते में ही 197 करोड़ रुपये कमा लिए।
फिलहाल घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का मुनाफा 283 फीसदी के स्तर पर बना हुआ है, जबकि निवेश पर प्रतिफल तकरीबन 92 फीसदी के आसपास है। नोटबंदी के मौजूदा दौर में फिल्म की कामयाबी हिंदी फिल्म उद्योग के लिए खासी अहम मानी जा रही है क्योंकि इसके अभाव में बीता साल बॉलीवुड के लिए हाल के कुछ वर्षों में सबसे खराब गुजरता। जानकारों का मानना है कि फिल्म पर नोटबंदी का नकारात्मक प्रभाव 10 फीसदी से भी कम रहा क्योंकि इसे लोगों से खूब तारीफ मिलने और कुछ प्रमुख बाजारों में टैक्स फ्री होने से लगातार दर्शक मिलते रहे।
फिल्म की कामयाबियों की फेहरिस्त में एक और खास मुकाम जुड़ा है कि हिंदी के अलावा दूसरी भाषाओं में इसके संस्करण भी बखूबी सफल रहे हैं। इसे तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी डब करके रिलीज किया गया था और इन भाषायी संस्करणों में भी फिल्म ने पहले हफ्ते में लगभग एक करोड़ रुपये कमा लिए, जो किसी हिंदी फिल्म के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। विदेशी बाजारों में भी उत्तरी अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में इसने 'पीके' को पीछे छोड़ दिया है। उत्तरी अमेरिका में इसने अभी तक 1.1 करोड़ डॉलर की कमाई की है तो ऑस्ट्रेलिया में भी 17.6 लाख डॉलर इसकी झोली में आए हैं। इससे पहले अमेरिका में 'पीके' ने 1.5 करोड़ डॉलर और ऑस्ट्रेलिया में लगभग 16 लाख डॉलर कमाए थे।
|