सत्येंद्र जैन की बढ़ सकती हैं मुश्किलें | बीएस संवाददाता / नई दिल्ली December 30, 2016 | | | | |
दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य, उद्योग, परिवहन, गृह जैसे अहम विभागों के मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल उप राज्यपाल कार्यालय ने जैन की पुत्री की स्वास्थ्य विभाग में सलाहकार पद पर नियुक्ति के मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की है। सीबीआई ने आज जैन के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) पद पर निकुंज अग्रवाल की नियुक्ति में कथित अनियमितता के मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए उनके कार्यालय समेत दो स्थानों की तलाशी की। इस बीच, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के गणेश नगर स्थित कार्यालय में चोरी हो गई है। चोर अपने साथ कंप्यूटर और लेटरहेड समेत कई अहम दस्तावेज ले गए।
आरोप है कि चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय के सीनियर रेजिडेंट निकुंज अग्रवाल की ओएसडी पद पर नियुक्ति सभी नियमों को ताक पर रखकर हुई है। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंदर गुप्ता ने जुलाई में निकुंज को केजरीवाल का रिश्तेदार बताते हुए मामले की जांच की मांग की थी। दिल्ली सरकार के उप सचिव (विजिलेंस) के एस मीणा की शिकायत पर दर्ज शिकायत में चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय के निदेशक अनूप मोहता और निकुंज अग्रवाल को आरोपी बनाया है। शिकायत में कहा गया है कि निकुंज को चिकित्सालय में सीनियर रेजिडेंट (ऑर्थोपेडिक) पद पर अस्थायी आधार पर नियुक्त किया गया, जबकि ऐसा कोई पद उपलब्ध ही नहीं था।
|