टैक्स फ्री हुई दंगल | आर कृष्णा दास / रायपुर December 26, 2016 | | | | |
छत्तीसगढ़ सरकार ने अभिनेता आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म 'दंगल' को करमुक्त कर दिया है। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कुश्ती पर आधारित इस फिल्म को राज्य के सिनेमाघरों में कर मुक्त करने की घोषणा की थी। इसके बाद कर विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर दंगल को मनोरंजन कर में छूट दे दी। विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यह छूट छह महीने तक जारी रहेगी।
छत्तीसगढ़ उन चंद राज्यों में शामिल है जिन्होंने दंगल को करमुक्त किया है। छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में फिल्म को मनोरंजन कर में छूट दी है। यह फिल्म अपने शुरुआती तीन दिनों में 100 करोड़ रुपये का कारोबार भी कर चुकी है। 23 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म पूर्व पहलवान महावीर सिंह फोगाट की जिंदगी आधारित है। फोगट ने सामाजिक बंधनों को तोड़कर अपनी बेटियों को पहलवान बनाने के लिए प्रेरित किया।
फिल्म ने पहले दो दिन में ही देशभर में 64.60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। दंगल इस साल रिलीज हुई फिल्मों में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में सुल्तान के बाद दूसरे स्थान पर है। फिल्म ने पहले दिन 29.78 करोड़ रुपये की कमाई की। रिपोर्टों के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन 42.35 करोड़ रुपये कमाए और 3 दिन में 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया। दंगल भारतीय फिल्मों के इतिहास में यह मुकाम हासिल करने वाली छठी फिल्म है। यह आमिर खान की दूसरी फिल्म है जिसने पहले 3 दिन में 100 करोड़ रुपये कमाए हैं। इससे पहले सन 2013 में आई उनकी फिल्म धूम 3 ने यह कारनामा किया था।
|