राष्ट्रीय जलमार्ग पर नौका सेवाओं के लिए समझौता | मेघा मनचंदा / नई दिल्ली December 25, 2016 | | | | |
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) ने आज कहा कि राष्ट्रीय जलमार्ग-1 के 18 स्थलों पर नौका सेवाएं विकसित करने के लिए उसने मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के साथ समझौता किया है। आधिकारिक बयान के मुताबिक राष्ट्रीय जलमार्ग-1 पर विभिन्न स्थलों से यात्रियों को लाने व ले जाने को इससे बढ़ावा मिलेगा, जिसका लंबे समय से इंतजार है।
आईडब्ल्यूएआई, जहाजरानी मंत्रालय ने थॉमसन डिजाइन ग्रुप (टीडीजी), बोस्टन (यूएसए) और मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) अमेरिका के इन्फ्रास्ट्रक्चर ऑर्किटेक्चर लैब के साथ संयुक्त उद्यम बनाया है, जिससे नावों के 18 टर्मिनल बनाए जाने के लिए उचित स्थलों का चयन किया जा सके। इनका चुनाव 6 शहरों- इलाहाबाद, वाराणसी, पटना, मुंगेर, कोलकाता और हल्दिया में होना है। सलाहकार 18 टर्मिनलों के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट और बोली दस्तावेज भी तैयार करेंगे। संयुक्त उद्यम ने इसके पहले अमेरिका में इसी तरह के ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशंस पर गवर्नर्स आइलैंड (न्यूयॉर्क हॉर्बर शहर के केंद्र में स्थित 172 एकड़ के द्वीप) , नेवी पियर, शिकागो, टेक्सास के बफैलो बयोऊ में काम किया है।
|