सत्यम के निदेशक मंडल में नए तीन निदेशकों की नियुक्ति के बाद कुछ बेहतर संभावनाओं की आस में आज सुबह शुरुआती कारोबार के दौरान सत्यम कंप्यूटर्स सर्विसेज के शेयर 54 फीसदी चढ़कर 37 रुपये पर पहुंच गये। गौरतलब है कि आज से सत्यम के शेयरों को बीएसई और एनएसई के बेंचमार्क सूचकांक क्रमशः सेंसेक्स 30 एवं निफ्टी 50 से बाहर कर दिया गया है। बीएसई सूचकांक में सत्यम का शेयर आज 29 रुपये पर खुला, और थोड़ी ही देर बाद 40 रुपये के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया। बीएसई में अब तक सत्यम के 1.56 करोड़ शेयरों में लेनदेन किया गया है।
