पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल सिविल सेवा के अधिकारियों को बिना राज्य सरकार से पूछे केंद्र की सलाह पर काम नहीं करने का निर्देश दिया है। ममता ने वेस्ट बंगाल सिविल सर्विस (एक्जीक्यूटिव) ऑफिसर्स एसोसिएशन की एक सालाना बैठक को संबोधित करते हुए कहा, 'इन दिनों दिल्ली से निर्देश आ रहे हैं। लेकिन आप लोगों को यह ध्यान रखें कि आप राज्य सरका के काम करते हैं। आप हमें केंद्र के निर्देश के बारे में सूचित करें और स्वयं कोई निर्णय न लें।' उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अधिकारियों को बताएगी कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ममता ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचाना चाहती है और जिलाधिकारियों को सीधे निर्देश दे रही है। नोटबंदी पर उन्होंने कहा कि इससे राज्य को 25 प्रतिशत राजस्व का नुकसान हुआ है।
