बंधन बैंक, यूको बैंक और यूबीआई ने घटाईं जमा दरें | नम्रता आचार्य / कोलकाता November 28, 2016 | | | | |
भारतीय स्टेट बैंक के बाद अब बंधन बैंक, यूको बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया जैसे कई अन्य बैंकों ने भी जमा पर ब्याज दरों में कटौती की है। बंधन बैंक ने जमा पर ब्याज दर को 25 आधार अंक घटाकर 8 फीसदी (सावधि जमा पर सबसे अधिक ब्याज दर) कर दिया है । बैंक एक करोड़ रुपये कम की एक वर्षीय जमा पर यह पेशकश कर रहा है।
बंधन बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ सीएस घोष ने कहा कि नोटबंदी के बाद बैंकों के पास नकदी जमा में बढ़ोतरी के मद्देजर ब्याज दरों में कटौती की गई है। बंधन बैंक में जमा का आधार फिलहाल करीब 20,300 करोड़ रुपये है। बैंक को इसमें से करीब 2,700 करोड़ रुपये 8 नवंबर के बाद प्राप्त हुए। घोष ने कहा, 'फिलहाल ऋण वितरण के लिहाज से हमारी रफ्तार सुस्त है। नोटबंदी के बाद जमा रकम में उल्लेखनीय वृद्धि के मद्देनजर दरों में कटौती की गई है।'
सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक ने भी नोटबंदी के बाद जमा दरों में 75 से 100 आधार अंकों की कटौती की है। ये दरें विभिन्न परिपक्वता अवधि वाली जमा पर लागू होंगी। नोटबंदी के बाद जमा के रूप में बैंक अब तक करीब 18,000 करोड़ रुपये प्राप्त कर चुका है। इसमें से करीब 5,000 करोड़ रुपये का आहरण हुआ और इस प्रकार बैंक के पास
शुद्ध जमा करीब 12,000 करोड़ रुपये है।
यूको बैंक के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक आरके टक्कर ने कहा, 'हमने हाल में बल्क जमा पर ब्याज दरों में कटौती की थी। साथ ही नकद आरक्षी अनुपात में बढ़ोतरी किए जाने से बैंकों की लागत बढ़ेगी। इसलिए हम दरों में कटौती का लाभ अपने ग्राहकों तक पहुंचाने में समर्थ नहीं होंगे।' यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने भी 18 नवंबर से विभिन्न परिपक्वता अवधि वाली सावधि जमा पर ब्याज दरों में 25 से 100 आधार अंकों की कटौती की है। नोटबंदी के बाद बैंक को अब तक करीब 8,000 करोड़ रुपये प्राप्त हो चुके हैं। यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी पवन कुमार बजाज ने कहा, 'हाल में हमने जमा पर ब्याज दरों में कटौती की थी। हम यह देखेंगे कि आगे ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की अतिरिक्त कटौती की गुंजाइश कितनी होगी।'
|