बंबई शेयर बाजार, राष्ट्रीय शेयर बाजार और एसऐंडपी सीएनएक्स में आज सत्यम कंप्यूटर्स के शेयर का आखिरी दिन था। लिहाजा, सटोरियों ने आज इस शेयर को खूब नचाया।
सत्यम के चेयरमैन बी. रामलिंगराजू के घोटाले और इस्तीफे के बाद दो दिन से इस शेयर में जो अफरा-तफरी मची थी, वह आज भी जारी रही। भारी उतार-चढ़ाव और सबसे ज्यादा कारोबार आज इसी शेयर में देखा गया।
देशभर में शेयर दलालों के दफ्तरों, कर्मचारियों और निवेशकों की निगाहें दिन भर इस शेयर पर लगी रही। आज एनएसई में यह शेयर जब 6 रुपये 30 पैसे पर पहुंचा, तो एक दलाल ने टिप्पणी की, 'एक चाय कम, एक शेयर ज्यादा।'
बीएसई में दिन में इस शेयर ने 32 रुपये की ऊंचाई छुईं, तो नीचे में यह 11.50 रुपये तक बिका। बीएसई में इस कंपनी के 8.2 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ, जबकि एनएसई में 21.55 करोड़ शेयरों का। एनएसई में आज यह शेयर 36 रुपये तक चढ़ा।
इस काउंटर में आज मुख्य तौर पर दलालों, छोटे निवेशकों और अमीर निवेशकों ने कारोबार किया। असल में, बुधवार को जब यह खबर आई, तो कई दलालों ने इसके शेयर खरीदे। जैसे ओपीजी सिक्योरिटीज ने 74.3 रुपये के भाव पर 34.13 लाख शेयर खरीदे।
उसने कुछ शेयर 21.29 रुपये के भाव बेचे, लेकिन इससे नीचे के भाव पर खरीद भी की। बोस्टन के एक बड़े विदेशी निवेशक ने 50 लाख शेयर बेचे।
इंडेक्स फंडों ने भी भारी मात्रा में बिकवाली की, क्योंकि सोमवार से ये शेयर सेंसेक्स और निफ्टी से हटा दिया जाएगा। कई बड़े संस्थागत निवेशकों जैसे आबरदीन, फिडेलिटी, मॉर्गन और स्विस फाइनैंस ने भी बुधवार को इसके काफी शेयर बेचे थे।
एक और संकेत, जिससे पता चलता है कि ये शेयर सटोरियों का क्यों प्रिय बन गया है। आज के कारोबारी सत्र में कुल सौदों में से 26.1 फीसदी डिलीवरी के सौदे थे, जबकि बुधवार को यह प्रतिशत 43.48 था। इस काउंटर में ओपन इंटरेस्ट 31 अरब शेयरों से घटकर आज 25 अरब शेयर रह गया।
इससे भी पता चलता है कि कारोबारी इस शेयर में लगे हुए थे। आज के कारोबार के दौरान दोनों एक्सचेंजों ने सत्यम के 48.34 प्रतिशत शेयरों का लेन-देन हुआ।