शुक्रवार को लगातार दूसरी दिन शेयर बाजार ने कमजोरी का दौर बरकरार रखा और भारी उतार चढ़ाव के बीच गिरावट के साथ बंद हुआ।
तेल एक्सप्लोरेशन कंपनियों, कैपिटल गुड्स, टेलिकॉम, मेटल और कुछ बैंकों के शेयरों में बिकवाली रही लेकिन आईटी, तेल मार्केटिंग और एफएमसीजी कंपनियों में खरीदारी देखी गई।
सत्यम के शेयरों में शुक्रवार को भी भारी गिरावट रही, एनएसई में तो एक समय यह गिरकर साढ़े छह रुपए पर जा पहुंचा था ।
जबकि बीएसई में यह साढ़े ग्यारह रुपए तक गिरा और कारोबार खत्म होने तक सुधरने के बावजूद 40 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ बीएसई में 23.85 और एनएसई में 23.75 रुपए पर बंद हुआ।
सुबह सेंसेक्स 152 अंकों की गिरावट के साथ 9435 अंकों पर खुला था, शुरुआती गिरावट के बाद यह वापस पॉजिटिव जोन में आया और 9630 अंकों तक पहुंचा ।
लेकिन बाजार इस स्तर को बरकरार नहीं रख सका और रियालिटी, मेटल और कैपिटल गुड्स सेक्टरों में बिकवाली बढ़ने से यह फिर फिसलने लगा और एक समय यह दिन के उच्चतम स्तर से 379 अंक नीचे था और आखिर में सेंसेक्स कुल 180 अंकों की गिरावट लेकर 9406 अंकों पर बंद हुआ ।
जबकि निफ्टी 47 अंक टूटकर 2873 अंकों पर रहा। मेटल इंडेक्स 7 फीसदी गिरकर 5204 पर रहा जबकि रियालिटी इंडेक्स 5 फीसदी फिसलकर 1864 अंकों पर रहा और कैपिटल गुड्स इंडेक्स 4.7 फीसदी कमजोर पड़ा।
हालांकि ऑटो, एफएमसीजी 1-1 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए। कुल 2518 शेयरों में कारोबार हुआ इसमें से 1879 गिरे, 577 चढ़े और बाकी में कोई बदलाव नहीं रहा।
सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो सत्यम 40 फीसदी से ज्यादा गिरा। इसके अलावा रिलायंस कम्युनिकेशंस और स्टरलाइट साढ़े नौ नौ फीसदी गिरकर क्रमश: 187 और 273 रुपए पर रहे। इसके अलावा टाटा स्टील 8 फीसदी गिरकर 215 पर, रिलायंस इंफ्रा. 7.7 फीसदी फिसलकर 516 पर रहा।
डीएलएफ, एल ऐंड टी और रैनबैक्सी भी 7-7 फीसदी फिसलकर 218, 720 और 219 रुपए पर बंद हुए। टाटा पावर 6 फीसदी फिसला और टाटा मोटर्स साढ़े पांच फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ। जयप्रकाश एसोसिएट्स, रिलायंस और हिंडाल्को भी 4-4 फीसदी गिरे।
चढ़ने वालों में टीसीएस 6 फीसदी चढ़कर 536 पर रहा जबकि एचयूएल 5 फीसदी चढ़कर 264 पर रहा। इसके अलावा एनटीपीसी 4 फीसदी चढ़कर 178 पर, एम ऐंड एम और मारुति साढ़े तीन तीन फीसदी की तेजी लेकर क्रमश: 311 और 584 रुपए पर रहे। विप्रो तीन फीसदी चढ़ा और ग्रासिम 2 फीसदी मजबूत रहा। एचडीएफसी एक फीसदी चढ़ा।
टर्नओवर की बात करें तो डीएलएफ में सबसे ज्यादा 378.75 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। इसके अलावा रिलायंस में 274.50 करोड़ का, रिलायंस कैपिटल में 201.50 करोड़, जयप्रकाश एसोसिएट्स 181.50 करोड़ और सत्यम में 165.30 करोड़ का कारोबार हुआ। वॉल्यूम की बात करें तो सत्यम में 8.20 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ।
इसके बाद यूनीटेक में 4.53 करोड़, जयप्रकाश एसोसिएट्स में 2.64 करोड़, रिलायंस नैचुरल में 2.29 करोड़ और डीएलएफ में 1.89 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ।