सेंसेक्स आज 153 अंकों की गिरावट के साथ 9434 के स्तर पर खुला, और थोड़ी ही देर बाद सूचकांक निचले स्तर 9352 अंकों पर आ गया। सेंसेक्स में इसके बाद सुधार आया जिससे सूचकांक पॉजिटीव जोन में पहुंच गया और दिन के निचले स्तर से उभरते हुए सेंसेक्स 278 अंकों की तेजी के साथ दिन के ऊपरी स्तर 9630 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, सेंसेक्स अपनी इस बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया और सूचकांक 379 अंकों की गिरावट के साथ दिन के ऊपरी स्तर से लाल निशान पर आकर कारोबारी दिन के निचले स्तर 9251 अंकों पर आ गया। 12 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्स 189 अंकों की गिरावट के साथ 9398 के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स के कारोबार में इस दौरान सत्यम के शेयरों में थोड़ा सुधार रहा, लेकिन अब भी यह 47 फीसदी की गिरावट के साथ 21 रुपये पर आ गया। बीएसई सूचकांक में अब तक सत्यम के करीबन 5 करोड़ शेयरों में कारोबार हुआ है। डीएलएफ करीबन 19 फीसदी लुढ़क कर 191 रुपये पर आ गया। रिलायंस कम्युनिकेशंस 11.5 फीसदी कमजोर होकर 183 रुपये पर आ गया। इसके अलावा टाटा स्टील 10 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 210 रुपये पर आ गया। साथ ही रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 9.3 फीसदी लुढ़क कर 507 रुपये पर आ गया। लार्सन ऐंड टुब्रो, स्टरलाइट और जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयरों में 8-8 फीसदी की कमजोरी रही और इनके शेयर क्रमशः 711 रुपये, 277 रुपये व 66 रुपये पर आ गये। टाटा मोटर्स और रिलायंस के शेयर 6.5-6.5 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 162 रुपये व 1121 रुपये पर आ गये, जबकि टीसीएस 5.6 फीसदी चढ़कर 532 रुपये पर पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर साढ़े चार फीसदी की तेजी के साथ 263 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और इंफोसिस 2.8 फीसदी की मजबूती के साथ क्रमशः 309 रुपये व 1218 रुपये पर पहुंच गये। साथ ही मारूति 2 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 577 रुपये पर पहुंच गया। विप्रो 1 फीसदी से अधिक चढ़कर 247 रुपये पर पहुंच गया। सेंसेक्स के कारोबार में अब तक लुढ़कने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। अब तक कुल 2222 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1836 लुढ़के, 325 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
