विमानन उद्याग से जुड़ी प्रदर्शनी 'एयरो एक्सपो इंडिया-2016' का आयोजन राजधानी में पहली बार 18-19 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है जिसमें इस उद्योग से जुड़े दुनिया भर की इकाइयां और इस क्षेत्र के प्रतिनिध शामिल होंगे। इसका आयोजन नागर विमानन मंत्रालय, उद्योग संगठन पीएचडी वाणिज्य एवं उद्योग मंडल और निजी एजेंसी लिटमस कम्युनिकेशंस मिलकर करेंगे। आयोजकों की ओर से आज जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक आयोजन दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के नए एटीसी टावर में किया जाएगा। विज्ञप्ति के अनुसार नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू भी इसमें उपस्थित होंगे। प्रदर्शनी में दुनिया भर से विमानन उद्योग से जुड़े कई गणमान्य लोग भी होंगे।
विज्ञप्ति के अनुसार एयरो एक्सपो 2016 में विमान मशीनरी और उपकरण, विमान की आंतरिक सज्जा, एयरलाइन सेवाओं और एयर कार्गो एयरपोर्ट में बुनियादी सुविधाएं विकसित करने जैसी विभिन्न सामग्रियों को प्रदर्शित किया जाएगा। विमानन उद्योग और क्षेत्रीय संपर्क की चुनौतियों के संदर्भ में इस एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। इसका मकसद उद्योग के विकास में आने वाली चुनौतियों से निपटने के रास्ते तलाशना है। पीएचडी के अध्यक्ष् डॉ. महेश गुप्ता ने कहा कि उनका संगठन व्यावसायिक संगठनों और विश्वविद्यालयों सहित विभिन्न उद्योगों से जुड़े पेशेवरों को इसमें शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने हाल में देश में विमानन उद्योग के जरिये क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने के लक्ष्य के साथ हाल ही में कई घोषणाएं की हैं और योजनाएं बनाई हैं। विश्व बाजार में विमानन क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है।