होंडा ने गुजरात संयंत्र से निर्यात शुरू किया | विमुक्त दवे / अहमदाबाद October 20, 2016 | | | | |
होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एचएमएसआई) ने अपने गुजरात संयंत्र से दोपहिया वाहनों का निर्यात शुरू कर दिया है। कंपनी ने पिछले सप्ताह मुंद्रा बंदरगाह से श्रीलंका को होंडा डियो स्कूटरों की पहली खेप भेजी है। एचएमएसआई में वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) यादवेंद्र सिंह गुलेरिया ने कहा, 'हमने गुजरात संयंत्र से पिछले सप्ताह निर्यात शुरू किया है। हमने मुंद्रा बंदरगाह से श्रीलंका को होंडा डियो स्कूटर भेजे हैं, जो वहां इस महीने के अंत तक पहुंच जाएंगे।' हालांकि कंपनी यहां से निर्यात बढ़ाने की योजना नहीं बना रही है और फिलहाल केवल श्रीलंका को निर्यात करेगी। गुलेरिया ने कहा, 'हमारे लिए श्रीलंका और नेपाल प्रमुख निर्यात बाजार हैं और हमारा ध्यान आगे भी उन पर केंद्रित रहेगा। फिलहाल हमने गुजरात से अन्य देशों को निर्यात की कोई योजना नहीं बनाई है क्योंकि हमने हाल में संयंत्र शुरू किया है।'
एचएमएसआई का दावा है कि चालू वित्त वर्ष 2016-17 की पहली छमाही में उसका कुल निर्यात करीब 1,20,000 इकाई रहा है, जिसमें श्रीलंका और नेपाल का हिस्सा करीब 75 फीसदी रहा है। एचएमएसआई ने इस साल फरवरी में गुजरात में एक्टिवा और डियो का उत्पादन शुरू किया था। कंपनी के गुजरात संयंत्र की उत्पादन क्षमता 12 लाख इकाई है और यह इस समय पूरी क्षमता पर चल रहा है।
|