बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली सरकार इस बार दीवाली के दौरान आतिशबाजी कारोबार पर सख्ती करने जा रही है। सरकार हानिकारक पटाखों के आयात व बिक्री पर अंकुश लगाने की कवायद में जुट गई है। इसके साथ ही एसडीएम और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के अधिकारी बाजारों में आयातित पटाखों की उपलब्धता की औचक जांच करेंगे। डीपीसीसी के सदस्य सचिव एस एम अली ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर पुलिस की लाइसेंस यूनिट को यह निर्देश देने को कहा है कि तय नियमों का उल्लंघन न हो। इसी तरह सीमा शुल्क (आयात व सामान्य) आयुक्त को लिखे पत्र में कहा गया है कि तय नियमों के विरुद्घ किसी भी देश से कोई भी आयातक पटाखों का आयात न करें। बता दें कि दिल्ली में चीन के पटाखों की बिक्री पर पहले से ही रोक है।
