सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी आईबीएम ने कोटक महिंद्रा बैंक के साथ 245 करोड़ रुपये का करार किया है।
इस करार के तहत आईबीएम कोटक बैंक के लिए एक ग्रीन डैटा सेंटर बनाएगा और उसका रखरखाव भी करेगी। इसके साथ ही वह आईपी इन्फ्रास्ट्रक्चर सेवाएं भी मुहैया कराएगी। आईबीएम ने बताया कि इस सेवा से कोटक की परिचालन लागत में लगभग 6 करोड़ रुपये की कमी आएगी।
इससे कोटक को सभी कारोबार में बेहतर करने में आसानी होगी। इससे कोटक महिंद्रा बैंक के साथ ही समूह की बाकी कंपनियां कोटक सिक्योरिटीज और कोटक लाइफ इंश्योरेंस को भी फायदा होगा।
कोटक महिंद्रा समूह के मुख्य परिचालन अधिकारी विक्रम सूद ने बताया, 'बैंकिंग और वित्तीय संस्था के लिए एकीकृत ढांचा तैयार करने के लिए ही हम इस तरह की सेवा ले रहे हैं।
पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए हमनें कचरे की रिसाइकलिंग और अक्षय ऊर्जा के इस्तेमाल को तरजीह देने की योजना बनाई है।